Close

पापा गुरमीत चौधरी संग कृष्ण अवतार में बेहद प्यारी लगीं देबिना बनर्जी की नन्ही बेटी लियाना… जन्माष्टमी के मौक़े पर आप भी देखें ये क्यूट फोटोज़… (Debina Bonnerjee’s Daughter Lianna Turns Into Laddu Gopal On Auspicious Occasion Of Janmashtami, See Cute Picture Of Lianna With Papa Gurmeet Choudhary)

इन दिनों देबिना बनर्जी (Debina bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) काफ़ी खबरों में हैं और उसकी वजह है देबिना की दूसरी प्रेग्नेंसी (second pregnancy) बेटी लियाना (daughter Lianna) के जन्म के महज़ चार महीने बाद ही कपल ने ये गुडन्यूज़ शेयर की तो फैंस ख़ुश भी हुए और शॉक्ड भी.

फैंस तरह-तरह के कमेंट्स तो कर ही रहे हैं और कपल को बधाई भी दे रहे हैं लेकिन वहीं कुछ फैंस देबिना को ये भी हिदायत देते दिखे कि उनको इतनी जल्दी दूसरा बेबी प्लान नहीं करना चाहिए था, इस पर देबिना काफ़ी भड़क गई और उन्होंने सीधे ऐसे लोगों से एक सवाल किया कि तो क्या मुझे अबॉर्ट करना चाहिए आप ये कहना चाहते हैं. ज़ाहिर है एक्ट्रेस ने सही बात कही क्योंकि ये प्रेगनेंसी प्लांड नहीं थी और इसीलिए देबिना ने आते न्यूज़ शेयर करते वक्त लिखा था कि कुछ निर्णय ऊपरवाला तय करता है…

फ़िलहाल हम बात करें लियाना की तो उनकी क्यूटनेस तो पूरे इंटरनेट पर छाई है और कृष्ण जन्माष्टमी के मौक़े पर देबिना ने उनकी कृष्ण अवतार में एक प्यारी सी तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. इसमें नन्ही लियाना भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप में नज़र आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में देबिना ने गुरमीत चौधरी के कृष्ण स्वरूप के साथ लियाना की कृष्ण अवतार वाली फ़ोटो शेयर की है. दोनों पापा-बेटी बेहद क्यूट लग रहे हैं. लियाना ने माथा पट्टी और नाक में नथ भी पहनी हुई है जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं.

दरअसल लियाना की ये तस्वीर एक प्रोफेशनल एडिट पेज juss_editts ने एडिट की है. जिसमें वो लड्डू गोपाल के रूप में नज़र आ रही हैं. लियाना के माथे पर सजा मोर पंख उनकी क्यूटनेस को और भी बढ़ा रहा है. इस पिक्चर को देख कोई नहीं कह सकता कि ये एडिटेड है.

देबिना ने कुछ फैंस के सवालों के जवाब भी दिए हैं जिनमें से कुछ सवाल उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए हैं, एक सवाल ये था कि अगर दूसरी भी बेटी हुई तो… इस पर देबिना ने लिखा कि मैंने जानबूझकर यही सवाल चुना क्योंकि बहुत से लोग सोचते हैं कि एक बेटी के बाद दूसरा बच्चा बेटा ही चाहते हैं लेकिन मेरे मन या दिमाग़ में ऐसा कुछ भी नहीं है, हम बस इतना चाहते हैं कि बेबी हेल्दी हो.

एक्ट्रेस ने जन्माष्टमी की पूजा की भी पिक्चर्स और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं…

Share this article