FILM

कैटरीना कैफ की वजह से दीपिका पादुकोण बनी सुपरस्टार, कैट की ठुकराई इन फिल्मों से चमकी उनकी किस्मत (Deepika Padukone Became a Superstar Because of Katrina Kaif, Her Luck Shone With These Films Rejected by Kat)

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ की खूबसूरती पर जहां लाखों दिल फिदा हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण जब मुस्कुराती हैं तो उनके डिंपल को देख लाखों फैन्स अपने होश खो बैठते हैं. बेशक कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर को डेट कर चुकीं दोनों अभिनेत्रियों ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कैफ की वजह से दीपिका पादुकोण के करियर की सितारे चमके और वो सुपरस्टार बन गईं? आइए जानते हैं.

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि कैटरीना कैफ की ठुकराई हुई फिल्में जब दीपिका की झोली में आईं तो उन्होंने अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की और उन्हीं फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. अपनी दमदार अदायगी से दीपिका ने लाखों-करोड़ों दिलों को जीत लिया और उनका करियर आसमान की बुलंदियों को छूने लगा. यह भी पढ़ें: स्क्रीन पर पत्नियों से मार खाते हैं विक्की कौशल, क्या रियल लाइफ में भी पिटते हैं कैटरीना से? एक्टर ने ख़ुद खोली अपनी पोल, बोले- ‘रियल लाइफ में तो नहीं हो रहा ऐसा’, सारा अली खान से भी जुड़े राज़ से उठाया पर्दा (Watch Video: Vicky Kaushal Gets Beaten Up By On-Screen Wives, Actor Reveals About His Condition With Wifey Katrina, ‘Real Life Mein To Nahi Ho Raha Hai Aisa’)

बेशक कैटरीना कैफ ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. कैट की कुछ फिल्में जहां सुपरहिट रही तो कुछ फिल्मों ने फैन्स को निराश भी किया. एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकीं कैटरीना कैफ ने कई शानदार फिल्मों के ऑफर्स को ठुकराया भी है. उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम करने से इनकार किया है, जो आगे चलकर सुपरहिट साबित हुईं.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब भी कैटरीना कैफ अपनी ठुकराई फिल्मों में दीपिका पादुकोण या किसी और हीरोइन को देखती होंगी तो उन्हें अपने फैसले पर पछतावा होता होगा. आपको बता दें कि कैट ने साल 2013 में आई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसके बाद अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को साइन किया और फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दीपिका की केमेस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था.

बताया जाता है कि सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए कैटरीना कैफ मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन एक्ट्रेस के इनकार के बाद यह फिल्म दीपिका पादुकोण की झोली में आ गई. फिल्म में दीपिका और शाहरुख खान के जबरदस्त रोमांस ने फैन्स को दिल खोलकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

इन दो फिल्मों के अलावा ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ के लिए संजय लीला भंसाली कैटरीना कैफ को रणवीर सिंह के अपोज़िट साइन करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से कैट इस फिल्म में काम नहीं कर सकीं और फिर दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर पर्दे पर धमाल मचा दिया. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, कमाल की फैशन डिज़ाइनर भी हैं बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां (From Alia Bhatt to Deepika Padukone, These Beautiful Bollywood Actresses are Also Amazing Fashion Designers)

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए भी डायरेक्टर ने दीपिका पादुकोण से पहले कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था, लेकिन उनके इनकार के बाद दीपिका को यह फिल्म मिली, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पौराणिक कथा- अर्जुन अपने बड़े भाई का वध कैसे करते?.. (Story- Arjun Apne Bade Bhai Ka Vadh Kaise Karte?..)

महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…

September 9, 2023

वाळवीचे दिग्दर्शक परेश मोकाशी यांचा नवीन सिनेमा ‘आत्मपॅम्फ्लेट’ (After Vaalvi Paresh Mokashi Aatmapamphlet Movie Teaser Out Now)

वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…

September 9, 2023

नवाजच्या पत्नीला दुबई सरकारने हद्दपारीची बजावली नोटीस, घरभाडे न भरल्याचे केेले आरोप (Dubai government issues deportation notice to Nawaz’s wife Aaliya siddiqui, alleging non-payment of house rent)

बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…

September 9, 2023

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…

September 9, 2023

बाई लग्न करते तेव्हाच सेटल होते असे लोकांना का वाटते? (Ekta Kapoor Tv Entertainment Celebrity Angry Question On Marriage)

भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…

September 9, 2023
© Merisaheli