ग्लैमर डॉल निया शर्मा (Nia Sharma) में क्या नहीं है- स्टाइल, ऐटिट्यूड, फ़ैशन, ब्यूटी और हॉटनेस… (style, attitude, fashion, hotness) निया अपने ग्लैमरस लुक्स और…
ग्लैमर डॉल निया शर्मा (Nia Sharma) में क्या नहीं है- स्टाइल, ऐटिट्यूड, फ़ैशन, ब्यूटी और हॉटनेस… (style, attitude, fashion, hotness) निया अपने ग्लैमरस लुक्स और परफेक्ट स्लिम बॉडी (glamour, slim body) के लिए जानी जाती हैं. इतना ही नहीं, वो मेकअप (makeup) से लेकर अपने लुक्स (looks) तक के साथ काफ़ी एक्सपेरिमेंट (experiment) करती हैं. एक तरह से कहा जाए तो वो ट्रेंड सेटर (trend setter) हैं.
सिर्फ़ मेकअप ही नहीं हेयर स्टाइल और कलर्स को लेकर भी वो काफ़ी बोल्ड हैं और एक्सपेरिमेंट करने से ज़रा भी नहीं हिचकिचाती.
निया की खूबी ये है कि वो ट्रेडिशनल ड्रेस और साड़ी में भी सुपर हॉट लगती हैं और कैज़ुअल से लेकर फ़ॉर्मल तक हर लुक में ग्रेट लगती हैं और वो ये सब एफ़र्टलेसली करती हैं.
पिछले काफ़ी वक्त से निया टीवी से दूर हैं लेकिन ओटीटी के बाद वो म्यूज़िक ऐल्बम्स में काफ़ी एक्टिव हैं. इसके अलावा निया इंस्टाग्राम पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से कनेक्टेड भी. निया ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स से भी सोशल मीडिया के एक बार फिर आग लगा दी है. निया ने डेनिम ऑन डेनिम पहनकर अपना ग्लैम लुक शेयर किया.
निया ने फ़िटेड डेनिम के साथ डेनिम का ही कॉलर्ड क्रॉप टॉप पहना है जिसमें निया की फिट और टोंड बॉडी काफ़ी हॉट लग रही है और फीमेल फैंस यही कह रहे हैं कि काश आपके जैसी फ़िगर और पतली कमर हमारी भी होती. निया का मेकअप उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. नेचुरल लिप कलर और ब्लू आईलाइनर निया को खूबसूरत बना रहे हैं. उनके कर्ली कलर्ड हेयर उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं.
इसके अलावा निया ने काफ़ी सेक्सी पोज़ेज़ भी दिए हैं. निया की जींस का टॉप बटन खुला हुआ है और फैंस मज़े भी ले रहे हैं. वो कमेंट कर रहे हैं कि सस्ती जींस ऐसी ही होती है… कोई कह रहा है मैडम आपकी जींस का बटन खुला है…
निया वाक़ई डेनिम में भी काफ़ी ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं और उनका स्टाइल सबके होश उड़ा रहा है. निया के सेक्सी पोज़ ऊपर से आग लगा रहे हैं… इसलिए फैंस हॉट, डॉल और फायर के ईमोजी कमेंट बॉक्स में पोस्ट कर रहे हैं.
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…