Close

करोड़ों की मालकिन होते हुए भी बेहद सिंपल हैं रुपाली गांगुली, सादगी भरा जीवन जीना है पसंद (Despite Being Mistress of Crores, Rupali Ganguly is Very Simple, Likes to Live a Simple Life)

टीवी का हिट शो 'अनुपमा' लगातार टीआरपी की रेस में अव्वल बना हुआ है. इस सीरियल को लोग काफी पसंद करते हैं और अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली घर-घर में काफी पॉपुलर हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रुपाली गांगुली छोटे पर्दे की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं और एक एपिसोड के लिए वो मोटी रकम फीस के तौर पर लेती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रुपाली गांगुली करोड़ों की संपत्ति की मालकिन होने के बावजूद काफी सिंपल रहना और सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती हैं. उनकी इन खूबियों पर कोई भी फिदा हो सकता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'अनुपमा' के किरदार के लिए घर-घर में पॉपलुर रुपाली गांगुली टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. तगड़ी फीस लेने वाली रुपाली के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन वो लग्ज़री लाइफ जीने के बजाय नॉर्मल लाइफ जीना ज्यादा पसंद करती हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में 'सुकन्या' सीरियल से की थी, जिसके बाद उन्हें 'संजीवनी' में देखा गया था. यह भी पढ़ें:‘भाबी जी घर पर है’ की गोरी मैम सौम्या टंडन ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज़ देख क्रेज़ी हुए फैंस, कहा- फायर लग रही हो (Ghar par Hai!’ fame Saumya Tandon flaunts her BOLD avatar in sexy black attire, Fans go crazy, Calls her Fire)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि रुपाली गांगुली को सही मायनों में पहचान कॉमेडी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिषा साराभाई के किरदार से मिली थी. सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली रुपाली गांगुली को बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी देखा जा चुका है. एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लेना पड़ा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुपाली गांगुली के लिए सीरियल 'अनुपमा' उनके करियर के लिए सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट शो साबित हुआ है. एक्ट्रेस ने इसी शो से टीवी पर एक बार फिर से कमबैक किया और उनका यह कमबैक एकदम धमाकेदार रहा. इसी शो में अनुपमा के किरदार ने उन्हें टीवी की सबसे हिट और टॉप अभिनेत्री की फेहरिस्त में लाकर खड़ा कर दिया. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर में सलमान खान को जब इन कंटेस्टेंट्स ने दिखाया एटीट्यूड, भाईजान ने लगाई जमकर क्लास (When These Contestants showed Attitude to Salman Khan in Bigg Boss, Actor took Their Class)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनुपमा की कामयाबी के साथ ही रुपाली गांगुली की फीस में भी जबरदस्त इज़ाफा हो गया और अब वो इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली गांगुली एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज करती हैं. हैरत की बात तो यह है कि उनकी फीस शो के बाकी किरदारों की तुलना में सबसे ज्यादा है.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रुपाली की संपत्ति की बात करें तो उनका कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए के करीब है. एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ मुंबई के एक आलीशान और लग्ज़री अपार्टमेंट में रहती हैं. उनके पास लग्ज़री गाड़ियां भी हैं, फिर भी वो कभी ऑटो तो कभी ट्रेन की सवारी करती नज़र आती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो वो पैसों की बचत कर रही हैं, क्योंकि वो जानवरों और बुजुर्गों के लिए शेल्टर बनवाने की ख्वाहिश रखती हैं. यह भी पढ़ें: निया शर्मा से लेकर साक्षी तंवर तक, सांवले रंग के बावजूद टीवी पर खूब पॉपुलर हुईं ये अभिनेत्रियां (From Nia Sharma to Sakshi Tanwar, These Actresses Became Very Popular on TV Despite Their Dark Complexion)

Share this article