Close

देवों के देव महादेव की पार्वती सोनारिका भदौरिया रचाने जा रही हैं शादी, सवाई माधोपुर के रणथंभौर में इस तारीख़ को होगी ग्रैंड वेडिंग… मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू होंगे प्री-वेडिंग फंक्शंस… (Devon Ka Dev Mahadev Fame Sonarika Bhadoria To Tie The Knot On February 18)

टीवी की पॉप्युलर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अब रियल लाइफ में न्यू चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. खबरें आ रही हैं कि टीवी की पार्वती सोनारिका जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

देवों के देव में पार्वती का रोल करनेवाली सोनारिका के रियल लाइफ पार्टनर हैं विकास पराशर. विकास को वो लंबे समय से डेट कर रही थीं और तक़रीबन एक साल पहले ही विकास ने मालदीव में समंदर किनारे सोनारिका को प्रपोज़ किया था, उनकी वो पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुई थीं. इसके बाद गोवा में दोनों की रोका सेरेमनी भी हुई थी और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनारिका की वेडिंग डेट फाइनल हो चुकी है और वो 18 फ़रवरी को राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर में ब्याह रचाने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा. दरअसल विकास हरियाणा से हैं और पेशे से वो बिज़नेसमैन हैं.

जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक़ शादी के पांच फंक्शन होंगे, जो कई दिनों तक चलेंगे जिसकी शुरुआत मुंबई में माता की चौकी से होगी.

ख़ुद सोनारिका ने मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी के फंक्शंस की डिटेल्स बताई हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि विकास को सब कुछ ग्रैंड करने का शौक़ है जबकि मुझे सिंपल. हमको बीच और समंदर बेहद पसंद हैं लेकिन विकास के बड़े परिवार को देखते हुए हमने ये डेस्टिनेशन फाइनल किया. प्री-वेडिंग फंक्शन शादी से पंद्रह दिन पहले शुरू होंगे.

Share this article