साल 2018 में जान्हवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये मराठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक थी. ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी थी. इसके बाद भी जान्वी करण जौहर की प्रोड्यूस की गई कई फिल्मों में नजर आईं. इस कारण जान्हवी को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी में अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा कि, चुकी उन्हें धर्मा प्रोडक्शन ने लॉन्च किया, इसकी वजह से उन्हें काफी नफरत का सामना करना पड़ता है. कई लोगों का मानना है कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी होने के कारण जान्हवी के लिए फिल्मों में आना काफी आसान था.

लोगों का मानना है कि जहां अनेकों न्यूकमर्स को इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्मो में काम करने का मौका नहीं मिलता, वहीं जान्हवी को उनके माता-पिता की वजह से ये मौका आसानी से मिल गया.

इसी बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि, "हां इसकी वजह से दवाब महसूस होता है और आसानी से नफरत का पात्र बनने का निशाना भी बनाता है."

वहीं अगर जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'बवाल' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा जान्हवी के पास मिस्टर और मिसेज माही भी है.

बता दें कि जान्हवी ने मुंबई से ही अपने स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट की थी. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के एक इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया और मुंबई आकर फिल्मों में अपना करियर बनाया. जान्हवी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. जान्हवी का नाम अक्षत रंजन, ईशान खट्टर, शिखर पहाड़िया और कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है.

फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी जान्हवी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 20 मीलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.