Health & Fitness

डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए आसान लो ग्लाइसेमिक डायट प्लान (Diet Plan For Diabetes Patients)

डायबिटीज़ के रोगी लो ग्लाइसेमिक डायट अपनाकर शरीर में शक्कर के स्तर को कम कर सकते हैं. इसके लिए अपने खाने में इन चीज़ों को शामिल करेंं.


फाइबर मिश्रित सब्ज़ियां: पालक, ब्रोकली, बीन्स और हरी पत्तेदार सब्ज़ियों में फाइबर अधिक होता है. इन्हें खाने से शरीर में शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है और पेट भी अधिक समय तक भरा रहता है.
प्रोटीनयुक्त पदार्थ: राजमा, चना और दालें डायट में लें. इनमें सोल्युबल फाइबर होने के साथ-साथ प्रोटीन भी अधिक होता है.
ओटमील: यह हेल्दी होने के साथ-साथ पचने में भी आसान है. यह सोल्युबल फाइबर है, जो शुगर को नियंत्रित करता है.
दलिया: इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर प्रचुर मात्रा में होते हैं, इसलिए डायबिटीज़ के मरीज़ डायट में गेहूं और चावल की जगह दलिया खाएं.
मेथीदाना: इसमें फाइबर और पोषक तत्व की मात्रा अधिक होती है.
ग्रीन टी: इसमें पॉलीफेनोल और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित करते हैं.
अलसी के बीज: इसमें ओमेगा3 फैटी एसिड, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और मिनरल्स बहुत अधिक मात्रा में होते हैं, जो कोशिकाओं को इंसुलिन का इस्तेमाल करने में मदद करते हैं, जिससे शुगर नियंत्रण में रहती है.

ये भी पढ़ेंः World Diabetes Day: डायबिटीज़ को नियंत्रित करने के आसान प्राकृतिक उपाय (How To Control Diabetes Naturally?)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

पूर्वीचा काळ आणि आताच्या काळातील तफावत, कृष्णधवल ते कलरफुल बदलत जाणारी टेक्नोलॉजी… मिलिंद गवळींची पोस्ट चर्चेत ( Aai Kuthe Kay Karte Fame Milind Gawali Share Post On Changes Of Technology)

आई कुठे काय करते मालिकेत अनिरुद्ध या भूमिकेमुळे अभिनेते मिलिंग गवळी लोकप्रिय झाले. ते सोशल…

March 26, 2024

कहानी- रंगरेज़ मेरे… (Short Story- Rangrez Mere…)

सोहम के दिल में आया कि सामने खड़ी, इस भोली-भाली लड़की की आंखों में ठहरे…

March 26, 2024

तापसी पन्नू प्रियकर मॅथियास बोईसोबत लग्न बंधनात अडकली (Taapsee Pannu Marries Boyfriend Mathias Boe In Udaipur)

मीडिया रिपोर्टनुसार, बॉलिवूड अभिनेत्री तापसी पन्नूने नुकतेच तिचा प्रियकर मॅथियास बोईसोबत उदयपूरमध्ये लग्न केले असल्याचे…

March 26, 2024
© Merisaheli