Categories: FILMEntertainment

कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में मिस्ट्री मैन के साथ नज़र आईं दिशा पाटनी, मिनी ड्रेस में क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई एक्ट्रेस को देख टाइगर श्रॉफ के फैन ने किया ऐसे रिएक्ट (Disha Patani Spotted With Aleksandar in Sexy Mini Dress At Kartik Aaryan’s Party, Tiger Fans React)

सोशल मीडिया पर ‘मलंग’ एक्ट्रेस दिशा पाटनी  का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी किलर स्माइल बिखेरती हुई अपने मिस्ट्री मैन के साथ कार्तिक आर्यन की बर्थ पार्टी में नज़र आईं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद टाइगर श्रॉफ के फैंस अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

दिशा पाटनी हाल ही में एक्टर  बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. पार्टी में एक्ट्रेस के साथ उनके मिस्ट्री मैन भी थे. ये मिस्ट्री मैन हैं दिशा पाटनी के जिम ट्रेनर लेक्जेंडर एलेक्स इलिक। जिनके साथ एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के बर्थ बैश में पहुंची थी.

बर्थडे वेन्यु में पहुँचकर दिशा पाटनी और एलेक्जेंडर ने मीडिया के सामने  एक साथ  पोज़ नहीं दिए. लेकिन दोनों एक ही कार में आए थे.

जैसे ही दिशा और एलेक्जेंडर  कार से बाहर निकले वैसे ही पैपराज़ी ने उनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी. वेन्यु के अंदर जाने से पहले  दिशा पैपराज़ी को अलग से पोज़ दिए.

कार्तिक आर्यन की बर्थ डे दिशा ने वाइट कलर की मिनी ड्रेस में क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही थी. इस सिज़लिंग लुक के साथ पार्टी में पहुँचने की एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

अपने जिम ट्रेनर के साथ दिशा पाटनी की बढ़ती नज़दीकियों को देखकर टाइगर श्रॉफ चाहने वालों को बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. किसी ने कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछा है कि क्या वह अब टाइगर को डेट नहीं कर रही है? तो कोई कह रहा है कि टाइगर को बचाओ प्लीज। एक अन्य यूजर ने पूछा, “यह नया लड़का कौन है?” बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी अफवाहें सुनने में आ रही थी दिशा और टाइगर कथित तौर पर कुछ महीने पहले अलग हो गए थे।

काफी समय से सोशल मीडिया पर दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के बीच ब्रेकअप चर्चा में हैं. बता दें कि दिशा के ये मिस्ट्री मैन उनके जिम बडी और करीबी दोस्त भी हैं। अक्सर डिश अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli