- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पांच साल से सीरियल से दूर हैं दि...
Home » पांच साल से सीरियल से दूर ह...
पांच साल से सीरियल से दूर हैं दिशा वकानी फिर भी करती हैं जमकर कमाई, जानें कहां से आता है पैसा (Disha Wakani Is Away From The Serial For Five Years, Still Earns A Lot, Know Where Money Comes From)

भारतीय टीवी इंडस्ट्री के सबसे लंबे धारावाहिकों में से एक है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जो लगातार 13 सालों से भी ज्यादा समय से चला आ रहा है, लेकिन ऑडियंस इस सीरियल से कभी बोर नहीं होती. ये एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र वर्ग के लोग पसंद करते हैं, फिर चाहे महिलाएं हों या पुरुष. बूढे हो या बच्चे, ऐसा शायद ही कोई होगा, जिसका ये सीरियल फेवरेट नहीं होगा. लेकिन पिछले करीब 5 सालों से सीरियल की जान दया भाभी का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी शो से गायब हैं. उन्होंने जब से शो को छोड़ा है हर किसी को उनके वापसी का इंतजार है, लेकिन उन्होंने शो में अब तक वापसी नहीं की है. बावजूद इसके उनकी तगड़ी कमाई हो रही है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर दिशा वकानी के कमाई का जरिया क्या है?
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 28 जुलाई 2013 को हुई थी और तब से ये शो लगातार बिना रुके चल रहा है. इस सीरियल का हर किरदार घर-घर में छाया हुआ है. सीरियल के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब तक शो के कई कलाकारों ने शो को बीच में छोड़ा भी, लेकिन आज भी लोग उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सदस्य के तौर पर ही जानते हैं. कुछ यही हाल है दिशा वकानी का, जो इस सीरियल में दया भाभी का रोल प्ले करती थीं.
जब तक वो सीरियल में थीं, शो की जान थीं. उनके एक्टिंग टैलेंट के साथ उनका हर अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता था. तभी तो उनके शो छोड़ने के कई सालों बाद भी लोगों को शो में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार है. गौरतलब है कि दिशा वकानी ने साल 2017 में ही शो को छोड़ दिया था, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता में थोड़ी सी भी कमी नहीं आई है.
दिशा वकानी ने अब तक शो में वापसी नहीं की है. यहां तक कि वो किसी दूसरे शो में भी काम नहीं कर रही हैं. लेकिन बावजूद इसके वो काफी रॉयल लाइफ जीती हैं. शो में दिशा एक एपिसोड के लाखों लेती थीं. वो शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे महंगी कलाकार मानी जाती थीं. उन्होंने इस शो के अलावा कई बी ग्रेड की फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग टैलेंट से इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा वकानी की कुल संपत्ती करीब 37 करोड़ रुपये है. फिलहाल उनके कमाई के जरिये की बात करें, तो वो किसी सीरियल में तो काम नहीं कर रही हैं, लेकिन विज्ञापनों से ही उनकी काफी अच्छी खासी कमाई हो रही है.
दिशा वकानी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में मुंबई के बेस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी कर ली थी. इसके बाद साल 2017 में वो एक बेटी की मां बन गईं और इसी वजह से उन्होंने सीरियल को छोड़ा भी था. फिलहाल वो अपना पूरा समय परिवार को ही देने में लगी हैं. आए दिन खबर आती है कि दिशा शो में वापसी करने वाली हैं, लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया है.