Categories: FILMTVEntertainment

सोनू निगम के साथ हुई कंट्रोवर्सी से चर्चा में आई दिल्ली की दिव्या खोसला कुमार कैसे बनी टी-सीरीज़ कंपनी की मालकिन? (Divya Khosla Kumar: Girl From Middle Class Family Of Delhi Became The Owner Of T-series)

टी-सीरीज़ कंपनी की ओनर दिव्या खोसला कुमार और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के बीच नेपोटिज़्म को लेकर होनेवाली कोल्ड वॉर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म के होने की आवाज़ उठाई थी और सोशल मीडिया पर भूषण कुमार को धमकी दी थी. इसके बाद टी सीरीज़ कंपनी के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला ने जवाबी हमला बोल दिया. उन्होंने सोनू निगम पर झूठ बोलने का आरोप लगते हुए उन्हें अहसानफरामोश बताया। दिन-ब दिन दोनों के बीच की कोल्ड वॉर गहराती जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की प्रभावशाली महिलाओं में दिव्या खोसला कुमार का नाम आता है. फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं, बिज़नेस की दुनिया में भी उनका काफी नाम है. आइये हम आपको बताते हैं कि दिव्या खोसला से जुडी हुई कुछ बातें, कैसे दिल्ली की रहने वाली दिव्या खोसला कुमार टी-सीरीज़ की मालकिन और बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा बन गई. 

दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं दिव्या खोसला

दिव्या खोसला का जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में  हुआ था. उनकी मम्मी टीचर थीं और पिताजी का एक छोटा सा प्रिंटिंग प्रेस था. वे किराये के घर में रहते थे. दिव्या को पढ़ने का बहुत शौक था. वे बचपन से बहुत पढ़ाकू और बुद्धिमान थीं. जब भी समय मिलता दिव्या पढ़ने के लिए लाइब्रेरी चली जाती थी. एक बार दिव्या अपनी मम्मी को बता रही थी मैंने लाइब्रेरी  की सारी किताबें पढ़ ली हैं. एक भी किताब ऐसी नहीं है, जो मैंने नहीं पढ़ी है. दिव्या भले ही मिडिल क्लास फैमिली से थी, पर उनके पेरेंट्स ने उन्हें सारी सुविधाएं दीं, जो वे चाहती थीं. स्कूल-कॉलेज टाइम  में में बहुत सीदी-सादी  टाइप की थी. मेरा कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं था. बहुत  सारे लड़के मेरे पीछे पड़े थे।  लेकिन मैं ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती थी, जिससे मेरे पेरेंट्स निराश हों.

करियर बनाने के लिए पकड़ी मुंबई की राह

बी.कॉम ऑनर्स करने के साथ-साथ दिव्या ने प्रिंट विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. तब उनकी उम्र केवल १८ साल की थी. दिव्या के मम्मी आर्मी बैक राउंड से थीं, इसलिए उन्हें दिव्या के मॉडलिंग करने पर कोई आपत्ति नहीं थी. पर उनके पिता बिलकुल खुश नहीं थे. पढाई खत्म के बाद वे अकेले ही मुंबई आ गईं. वे मुंबई में किसी को नहीं जानती थी.

अपने आरम्भिक मुंबई प्रवास के दौरान दिव्या को ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. किस्मत ने साथ दिया और दिव्या पहली बार 2000 में सिंगर फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘अइयो रामा हाथ से ये दिल खो गया’ में नजर आई थीं। जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया. इसके बाद वे  2003 में कुणाल गांजावाला के म्यूजिक एलबम ‘जिद ना करो ये दिल दा मामला है’ में सलमान खान के साथ नज़र आईं.

पहली ही मुलाकात में भूषण कुमार अपना दिल दे बैठे 

फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ की शूटिंग के दौरान ही भूषण कुमार और दिव्या की पहली मुलाकात हुई थी.  इसके बाद दोनों की मैसेज और चैट से बात करने लगे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने लगी.

शादी करते ही छोड़ दी एक्टिंग

इसी बीच  भूषण कुमार की बहन की शादी दिल्ली में तय हो गई. शादी में भूषण कुमार ने दिव्या को पेरेंट्स के साथ इनवाइट किया था. दिव्या की फैमिली को भी भूषण  कुमार अच्छे लगे. दिव्या की माँ ने दिव्या को भूषण कुमार से  शादी करने के लिए तैयार किया. बाद में परिवार की रज़ामंदी से दोनों की शादी हो गई. दिव्या खोसला और भूषण कुमार की शादी १३ फरवरी २००५ में  वैष्णो देवी मंदिर (कटरा) में हुई. शादी के बाद दिव्या खोसला से दिव्या खोसला कुमार बन गई और टी सीरीज़ कंपनी की मालकिन भी. शादी करते ही दिव्या ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया.

एक बेटे के मां भी हैं

दिव्या ने  2011 में उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया और प्यारे से बेटे की मां बनीं.

फिल्म मेकिंग सीखी और डायरेक्टर बनीं

दिव्या खुद को क्रिएटिव मानती है. इसलिए एक्टिंग छोड़ने के बाद फिल्म मेकिंग सीखी. वे हमेशा से ही डायरेक्टर बनना चाहती थी, इसलिए कोर्स खत्म करने के बाद दिव्या ने कई म्यूजिक वीडियोज और एड डायरेक्ट किए. २०१४ में  फिल्म यारियां और  2016 में सनम रे की डायरेक्ट किया. इसके बाद तो  दिव्या ने रणबीर कपूर की ‘रॉय, खानदानी शफाखाना, बाटला हाउस, मरजावां, प्रोड्यूस कीं.

और भी पढ़ें: नरगिस दत्त से लेकर कंगना रनौत तक वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने करियर में निभाए डबल रोल (10 Bollywood Female Actresses Who Played Double Roles In Their Careers)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli