Categories: TVEntertainment

दीवाली सेलिब्रेशनः गुरमीत और देबिना ने बेटी लियाना के साथ मनाई पहली दिवाली, पर्पल शरारा में बेटी के साथ ट्विनिंग करती बेहद खूबसूरत नज़र आईं एक्ट्रेस (Diwali Celebration: Gurmeet And Debina Celebrate First Diwali With Daughter Liana, Mother-Daughter Look Pretty Twinning In Purple Sharara)

टीवी के राम-सीता यानी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (debina bonnerjee) टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. कपल हर दिन फेस्टिवल को एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करता है. और अब इस पावर कपल ने खुशियों का त्योहार यानी दीवाली एक साथ सेलिब्रेट किया. चुंकि ये उनकी लाडली लियाना (Liana Chaudhary) की पहली दिवाली है तो दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान दोनों बेहद खुश दिखे और उनकी प्रिंसेस भी इस मौके पर बेहद क्यूट लगीं. अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें देबीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.

लुक की बात करें तो देबीना का गॉर्जियस एथनिक लुक चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने पर्पल कलर का शरारा ही वियर किया था और अपने लुक के साथ उन्होंने दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से पिनअप किया था, ताकि बेबी बंप छिपाया जा सके.

देबिना ने अपनी बेटी लियाना को भी मैचिंग आउटफिट पहनाया था. पर्पल कलर के शरारा में लियाना बेहद प्यारी लग रही थीं. इस पर्पल ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए मां-बेटी बहुत ही अच्छी लग रही थीं.

वहीं गुरमीत ने दिवाली पर येलो कुर्ता पहना हुआ था. कपल ने इस मौके पर कैमरे को एक से बढ़कर एक पोज़ दिए. इन तस्वीरों में बेटी लियाना गुरमीत के गोद में नज़र आ रही हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज़ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने 3 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के 4 महीने बाद उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- लाखों में… (Short Story- Lakhon Mein)

“हर मां चाहती है कि उसकी बेटी मायके हंसी-ख़ुशी आए... नील सीधा-सादा लड़का है. उसे…

May 25, 2023

बेशुमार दौलत, आलीशान घर और महंगी कारों के मालिक हैं करण जौहर, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान (Karan Johar is Owner of Immense Wealth, Luxurious House and Expensive Cars, You will be Surprised to Know His Property)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए इंडस्ट्री में जाने…

May 25, 2023
© Merisaheli