टीवी के राम-सीता यानी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (debina bonnerjee) टीवी के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. कपल हर दिन फेस्टिवल को एक साथ मिलकर सेलिब्रेट करता है. और अब इस पावर कपल ने खुशियों का त्योहार यानी दीवाली एक साथ सेलिब्रेट किया. चुंकि ये उनकी लाडली लियाना (Liana Chaudhary) की पहली दिवाली है तो दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान दोनों बेहद खुश दिखे और उनकी प्रिंसेस भी इस मौके पर बेहद क्यूट लगीं. अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें देबीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिस पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.
लुक की बात करें तो देबीना का गॉर्जियस एथनिक लुक चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने पर्पल कलर का शरारा ही वियर किया था और अपने लुक के साथ उन्होंने दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से पिनअप किया था, ताकि बेबी बंप छिपाया जा सके.
देबिना ने अपनी बेटी लियाना को भी मैचिंग आउटफिट पहनाया था. पर्पल कलर के शरारा में लियाना बेहद प्यारी लग रही थीं. इस पर्पल ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए मां-बेटी बहुत ही अच्छी लग रही थीं.
वहीं गुरमीत ने दिवाली पर येलो कुर्ता पहना हुआ था. कपल ने इस मौके पर कैमरे को एक से बढ़कर एक पोज़ दिए. इन तस्वीरों में बेटी लियाना गुरमीत के गोद में नज़र आ रही हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज़ को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने 3 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के 4 महीने बाद उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते…
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…