Close

दिवाली स्पेशल: लक्ष्मी जी की आरती (Aarti- Lakshmi Ma)

लक्ष्मी जी की आरती (Aarti- Lakshmi Ma)

Aarti godess Lakshmi ji maa
जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता । तुमको निशदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥ जय लक्ष्मी माता…

ब्रह्माणी रूद्राणी कमला, तू ही है जगमाता । सूर्य चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ जय लक्ष्मी माता…

दुर्गा रूप निरंजन, सुख सम्पति दाता । जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि सिद्धि धन पाता ॥ जय लक्ष्मी माता…

तू ही है पाताल बसन्ती, तू ही है शुभ दाता । कर्म प्रभाव प्रकाशक, भवनिधि से त्राता ॥ जय लक्ष्मी माता…

जिस घर थारो वासो, तेहि में गुण आता । कर न सके सोई कर ले, मन नहीं धड़काता ॥ जय लक्ष्मी माता…

तुम बिन यज्ञ न होवे, वस्त्र न कोई पाता । खान पान को वैभव, सब तुमसे आता ॥ जय लक्ष्मी माता…

शुभ गुण सुंदर मुक्तता, क्षीर निधि जाता । रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥ जय लक्ष्मी माता…

आरती लक्ष्मी जी की, जो कोई नर गाता । उर आनन्द अति उपजे, पाप उतर जाता ॥ जय लक्ष्मी माता…

स्थिर चर जगत बचावे, शुभ कर्म नर लाता । राम प्रताप मैया की शुभ दृष्टि चाहता ॥ जय लक्ष्मी माता…

यह भी पढ़ें: दिवाली के 5 दिन शुभ फल प्राप्ति के लिए क्या करें, कैसे करें? यह भी पढ़ें: मनाएं सेफ और हेल्दी दिवाली

श्री गणेश जी की आरती 

Aarti lord ganesh ji जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी।

माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी ॥

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय...

हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।

लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा ॥ जय...

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।

कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥

जय..

[amazon_link asins='B075R4SNKR,B01L3MBG1U,B01HA4I4NI' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='40d22a39-b237-11e7-aad0-b3b17632a053']

Share this article