Close

‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस ने खुद से ही रचाई शादी, सिंदूर-मंगलसूत्र में शेयर की फोटोज, कहा- मुझे मर्द की ज़रूरत नहीं (‘Diya Aur Baati Hum’ actress Kanishka Soni marries herself, shares pics flaunting sindoor and mangalsutra, Says- I don’t need any Man Ever)

'दीया और बाती हम'(Diya Aur Baati Hum), 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) और 'देवी आदि पराशक्ति' (Devi Adi Parashakti) जैसे कई हिट सीरियल्स में काम करने वाली कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से ही शादी रचा ली है और सोशल मीडिया पर ये न्यूज़ शेयर करके हंगामा मचा दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं.

कनिष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लाॅन्ट करती नज़र आ रही हैं. कनिष्का ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर लोगों के होश उड़ गए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने खुद से ही शादी कर ली है और उन्हें मर्द की ज़रूरत नहीं है.

दरअसल 16 अगस्त को कनिष्का सोनी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे के दिन ही उन्होंने अपनी सिंदूर और मंगलसूत्र पहने दो तस्वीरें शेयर की हैं और गाना गाते हुए वीडियोज भी शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल रहा हैं. इन तस्वीरों में कनिष्का मांग में सिंदूर सजाए और गले में मंगलसूत्र पहने नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लम्बी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा,"मैंने खुद से तभी शादी कर ली थी जब मैंने अपने सभी सपने पूरे कर लिया. मैं सबसे ज़्यादा खुद से प्यार करती हूँ. सभी सवालों का जवाब ये है कि मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं है. मैं अकेले बहुत खुश हूं और इस अकेलेपन में मेरे साथ गिटार है. मैं मजबूत हूं, ताकतवर हूं. शिव और शक्ति सब मेरे अंदर है. थैंक्यू."

एक और कैप्शन में कनिष्का ने लिखा, "जिन फेसबुक हैकर को मेरे खुद से शादी करने से दिक्कत है और मुझे सजा देना चाहते हैं वह मेरे फेसबुक, फ्रेंड्स और फैन्स से दूर रहें. तेरी हर भूल में कहीं हम भी शामिल हैं गुनहगारों में."

'दीया और बाती हम', 'पवित्र रिश्ता' और 'देवी आदि पराशक्ति' जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी कनिष्का सोनी टेलीविज़न को अलविदा कह चुकी हैं और हॉलीवुड में डेब्यू करने का प्लान बना रही हैं.

Share this article