Close

सपने में सिक्के देखने से क्या होता है? जानें सपने में सिक्के दिखने के शुभ-अशुभ संकेत (Dream Analysis: Seeing Coins In Dream)

सपने में सिक्के देखने से क्या होता है? क्या आप जानते हैं सपने में सिक्के दिखने के शुभ-अशुभ संकेत? सपनों की दुनिया जितनी खूबसूरत है, उतनी ही निराली भी है. हम सपने में खुद को या हम से जुड़े लोगो को बहुत कुछ करते या बहुत-सी परिस्तिथियों में देखते हैं. हम अपने आप को या खुद से जुड़े लोगो को असंभव स्थितियों में देखते हैं, असंभव चीज़ें देखते हैं या कुछ ऐसा देखते हैं, जो असल ज़िंदगी में बिल्कुल भी साध्य ना हो. लेकिन इन परिस्थितियों व वस्तुओं को सपने में देखना हमारे जीवन पर काफी प्रभाव डालता है. सपने में सिक्के देखने से क्या होता है, इसके बारे में बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक. Seeing Coins In Dream सपने में सिक्के देखने से क्या होता है? कुछ सपने ऐसे होते हैं जो हमें ख़ुशी देते हैं, हमें सचेत करते हैं या हमें हमारे भविष्य के बारे में आगाह करते हैं. सपनों की दुनिया बहुत ही प्रभावशाली है, ये हमें हमारे आतंरिक विश्‍वास व क्षमताओं से रू-ब-रू कराकर हमें सतर्क करते हैं. सपने मानसिक चिंताओं से हमारा ध्यान भंग करने और हमारे मन के भय को खत्म करने में भी सहायक होते हैं. ऐसे समझें सपनों के संकेत आपके द्वारा देखे गए स्वप्न, चाहे वो शुभ फलदायी हों या अशुभ फलदायी, उनके द्वारा दिए गए संकेत को अवश्य समझें. विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ सामान्य सपने अमूमन हम सभी देखते हैं, जैसे- ऊंचाई से गिरना, तेज़ दौड़ना, दांत टूटना, सिक्के देना या सिक्के मिलना आदि. इस तरह के सपने मनुष्य लगभग एक समान परिस्तिथियों से गुज़रते हुए देखता है. आइए, हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताते हैं, जिन्हें देखकर मनुष्य खुश तो होता है, लेकिन ये नहीं समझ पाता कि ऐसे सपने देखना शुभ है या अशुभ. कई लोग अपने सपने के बारे में बताते हैं कि उन्होंने सपने में सिक्के देखे, सपने में सिक्के दिए या फिर सपने में सिक्के लिए. दरअसल, सिक्कों से जुड़े सपने, जो कई अलग-अलग परिस्तिथियों में देखे जाते हैं, उनका अर्थ भी परिस्तिथियों के अनुसार अलग-अलग होता है.
यह भी पढ़ें: जानें सोलह श्रृंगार के पीछे छिपे वैज्ञानिक तथ्य (Scientific Reasons Behind Solah Shringar)
  कौन-से सिक्के देखने से क्या होता है? आपने अपने सपने में किस धातु का सिक्का देखा है और उसका क्या अर्थ होता है? आइए, हम आपको बताते हैं: 1) सपने में चांदी के सिक्के देखना अगर आपको सपने में चांदी के सिक्के दिखाई दें, तो ये चन्द्रमा को दर्शाता है. ऐसा सपना हमारे सहजबोध (इंट्यूशन) की तरफ इशारा करता है, जैसे- आप यदि किसी ऐसी अवस्था में हैं, जहां आप ये निश्‍चय नहीं कर पा रहे हैं कि ये करना सही होगा या वो करना. ऐसी स्थिति में आपको अपने सहजबोध (इंट्यूशन) की सुननी चाहिए.सपने में चांदी के सिक्के आपकी उलझन का उत्तर दर्शाते हैं. 2) सपने में सोने के सिक्के देखना यदि आपको सपने में सोने के सिक्के दिखाई देते हैं, तो निराश ना हों. सपने में सोने के सिक्के दिखने का सीधा संबंध सूर्य से है. सूर्य सबसे अधिक ऊर्जावान है और सूर्य हमारे अंदर के उत्साह, जोश और उमंग की तरफ इशारा करता है. अगर आप किसी ऐसी परिस्तिथि में हैं, जहां आप ये निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि आपको यह कार्य करना चाहिए या नहीं, तो आप खुश हो जाइए. यह सपना आपको यही बता रहा है कि आप जो कार्य करने जा रहे हैं, वो आपके लिए बहुत ही शुभ और फलदायी होगा.
यह भी पढ़ें: दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके क्यों नहीं सोना चाहिए? (Sleeping Positions: What Is The Best Direction And Position To Sleep In?)
  3) सपने में तांबे के सिक्के देखना तांबे के सिक्के ग्रह मंगल से संबंध रखते हैं. सपने में तांबे के सिक्के दिखने का मतलब है, उभारना, इलाज (हीलिंग). यदि आप सपने में खुद को किसी से तांबे के सिक्के लेते हुए देखते हैं, तो ये सपना आपके स्वास्थ्य की तरफ इशारा करता है. यह सपना यह बताता है कि आप जिस समस्या या बीमारी से जूझ रहे थे, अब आप उससे बाहर आ जाएंगे. साथ ही आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा. 4) सपने में मुद्रा (करेंसी) के सिक्के देखना यदि आप सपने में मुद्रा (करेंसी) से जुड़े सिक्के देखते हैं यानी अपने देश की करेंसी के सिक्के देखते हैं, तो यह आपके आने वाले खर्चे या आने वाले मुनाफे की और संकेत करता है. यदि आपको सपने में कोई ये सिक्के दे, तो इसका मतलब है कि आपको आने वाले समय में कुछ न कुछ मुनाफा अवश्य ही होगा. इसी तरह यदि सपने में आप ये सिक्के किसी को देते हुए दिखते हैं, तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपको जो बड़ी आर्थिक हानि होने वाली थी, वो थोड़े से नुकसान से ख़त्म हो जाएगी. यानी आपका बड़ा घटा छोटे घाटे में टल जाएगा.
जानें जल्दी अमीर बनने के वास्तु टिप्स, देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/UKtMbmF0BYg

Share this article