सारा अली खान (sara Ali khan) अपने स्वीट और सिम्पल स्वभाव के लिए पैपराज़ी की और लोगों की भी फ़ेवरेट हैं लेकिन आजकल वो लोगों…
सारा अली खान (sara Ali khan) अपने स्वीट और सिम्पल स्वभाव के लिए पैपराज़ी की और लोगों की भी फ़ेवरेट हैं लेकिन आजकल वो लोगों के ग़ुस्से का शिकार हो रही हैं (gets trolled), जिसकी वजह है एक वायरल वीडियो (viral video) इस वीडियो में सारा अली खान एक सिक्योरिटी गार्ड (security guard) को छूते (touching inappropriately) हुए नज़र आ रही हैं. दरअसल सारा अपनी दोस्त शर्मिन सहगल के साथ मुंबई में एक रेस्टोरेंट में प्रवेश करते दिख रही हैं. वहां डोर पे खड़ा सिक्योरिटी गार्ड उनको जाने के लिए पर्याप्त जगह बनाता है लेकिन सारा उनको टच करते हुए जाती हैं. इस वीडियो में सारा लड़खड़ा रही हैं और उनकी दोस्त उनको सहारा देती दिख रही हैं.
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़के हुए हैं और उनका कहना है कि सारा ने गार्ड को ग़लत तरीक़े से छूआ और अगर यही हरकत कोई पुरुष गलती से कर देता तो अब तक तो सब उसके पीछे पड़ जाते. लोगों का कहना है कि अगर वो गार्ड कुछ ऐसा करता तो अब तक उसको अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाता, लोगों का ये भी आरोप है कि गार्ड ने सारा को पूरी जगह दी थी, बावजूद इसके एक्ट्रेस उसको छूते हुए गई.
इन दिनों बॉलीवुड का जो बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है उसका हवाला देते हुए कहा गया कि एक ये भी वजह है कि इन ड्रग्स के शौक़ीनों को हम बॉयकॉट करते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर बेक़सूर मर्दों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर भी एक बहस छिड़ चुकी है.
लोगों का आरोप है कि सारा नशे में इतनी धुत्त है कि उसको ये एहसास तक नहीं हुआ कि उसने गार्ड को ऐसे छुआ.
Photo/video Courtesy: Twitter/viralbhayani
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…