राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी और अपनी मां की बीमारी को लेकर काफ़ी परेशान हैं और इसी बीच शर्लिन चोपड़ा का विवाद उनकी परेशानियों को और बढ़ाने आ गया.
पहले उनके पति आदिल शादी को स्वीकार नहीं कर रहे थे लेकिन सलमान खान की डांट के बाद आदिल ने शादी स्वीकारी. फिर राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां के महंगे इलाज के लिए मुकेश अंबानी भी मदद कर रहे हैं. और अब राखी का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराज़ी से पहले तो सामान्य तरीक़े से बात करती दिखीं लेकिन फिर वो बोलीं- एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई मेरी कब्र पे भी आओगे क्या?


यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cn1W2AZg-2D/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
ये सुन पैपराज़ी बोले- ऐसा मत कहिए, अभी बहुत टाइम है. आगे राखी भावुक होकर रोने लग जाती हैं और कहती हैं कि तुम्हें नहीं पता जैसे मेरे हालात हैं… जैसे मेरे हालात हैं आगे क्या होगा… पैपराज़ी भी राखी को समझते दिखे और कहें लगे, नहीं, आप जियो हजारों साल, अन्य ने कहा ऐसा मत कहिए… इसी बीच एक फ़ोटोग्राफ़र फनी अंदाज़ में कहते सुना कि नहीं, मैं आ जाऊंगा… इसी बीच राखी सबको बाय कहकर चली जाती हैं.



राखी के इस अंदाज़ को देख लोग भी कमेंट कर रहे हैं. कोई उनसे सहानुभूति जता रहा है तो कई उन्हें ड्रामा क्वीन और ओवर एक्टिंग कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं.