टेलीविज़न की पॉप्युलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ शेयर की. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि…
टेलीविज़न की पॉप्युलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ शेयर की. इन तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि एरिका इन लेटेस्ट तस्वीरों के साथ ही अपने ट्रैवल गोल को भी कम्पलीट कर रही है.
मालदीव्स आजकल बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन गया है. तभी तो अधिकतर सेलेब्स- शिल्पा शेट्टी, करण सिंह ग्रोवर, सारा खान, तापसी पन्नू अपने काम से ब्रेक लेकर मालदीव्स छुट्टियां बिताने जा चुके हैं. इनके अलावा अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी छुट्टियां इतने मालदीव्स पहुंच गई है.
एरिका मालदीव्स से छुट्टियां बिताकर वापस लौट आई है. यहां से आने के बाद एरिका ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लुक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
एरिका के मालदीव्स वेकेशन का सबसे स्टनिंग क्लिक है ये तस्वीर.
ग्लैमरस और हॉट लुक वाली इन तस्वीरों में एरिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें कि एरिका फर्नांडीज़ फिटनेस फ्रीक है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने मल्टी कलर्ड स्विम वियर में अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट किया. साथ में एरिका ने चंकी ब्रेसलेट, एयरिंग्स और हेडबैंड कैरी किया है.
कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं हैं कि आपको बीच वेकेशन पर क्या पहनना है? एरिका की आगे की तस्वीरें देखिए, क्योंकि एरिका का बीच लुक के लिए परफेक्ट है
बीच के अलावा एरिका अलग-अलग जगहों पर पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.
थाई हाई स्लिट स्कर्ट और स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप में एरिका बेहद स्टनिंग लग रही है.
ब्लू गाउन में बीच बैठी हुई एरिका मालदीव्स का तापमान बढ़ा रही है.
एरिका ने मालदीव्स के दौरान बिकिनी वाली तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं. उनकी बिकिनी लुक वाली पर फैंस खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं.
इस तस्वीर में एरिका नीले समंदर में झूला झूलते हुए दिखाई दे रही है.
एरिका की तरह ऐसा कौन होगा, जो इस खूबसूरत बीच पर झूला झुलना नहीं चाहेगा.
एरिका समंदर में एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
समंदर किनारे झूला झूलने का मज़ा लेते हुए एरिका.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए टेली दिवा ने कैप्शन लिखा, “गोल्डन गर्ल”
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एरिका फर्नांडिस टेली वर्ल्ड की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस है.एरिका ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरू किया था. मॉडलिंग के साथ-साथ एरिका ने अनेक ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा एरिका ने तमिल फिल्मों में काम किया है.
एरिका ने 2016 में टेलीविजन की दुनिया में अपने कदम रखे थे. उनका पहला सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी था. जिसमें एक्टर शेहर शेख के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। उसके बाद एरिका पॉपुआलर सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की-2’ में प्रेरणा शर्मा के किरदार में नज़र आईं. एरिका ने अभी तक दो सीरियल में काम किया है, लेकिन इन दोनों शो के जरिए वह लाखों दिलों को जीतने में कामयाब रही. इतना ही नहीं, अब वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी बन गई हैं।
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…