Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- सिंपली ब्यूटीफुल (Exclusive Bunai Designs- Simply Beautiful)

ब्लैक ब्यूटी

सामग्रीः 350 काले रंग का ऊन, 25-25 ग्राम क्रीम और पीच ऊन, सलाइयां, बटन.

विधिः पीछे का भागः काले रंग से 86 फं. डालकर 1 उल्टी धारी बुनें. अब 3 फं. सी., 3 का 1, 3 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली की बुनाई डालें. 5 बार जाली बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 14 इंच बुनें. चित्रानुसार डिज़ाइन बुनें.
मुड्ढे घटाएं.

आगे का भागः आगे के दाएं व बाएं भाग के लिए 42-42 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बुनें. बॉर्डर बुनने के बाद चित्रानुसार दोनों तरफ़ पॉकेट बुन लें. मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं. कंधे जोड़कर बटनपट्टी के फं. उठाकर दोनों रंग से बटनपट्टी बुन लें.

आस्तीनः 40-40 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 16 इंच बुनने के बाद बेल की डिज़ाइन बुनें. मुड्ढे घटाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.

 


सिंपली गॉर्जियस

सामग्रीः 200 ग्राम काले रंग का फेदर ऊन, 200 ग्राम स़फेद फेदर ऊन, सलाइयां.

विधिः आगे का भागः स़फेद ऊन से 100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 9 इंच का बॉर्डर बुनें. 3 इंच स़फेद से बुनने के बाद काले रंग की 2 धारियां बुनें, फिर स़फेद ऊन से बुनें. अब काले ऊन से 2 सी. 2 उ. की बुनाई में ही बुनें. हर सलाई में एक तरफ़ 1-1 फं. घटाते जाएं. वी गला घटाते हुए ऊपर तक बुनें. स़फेद ऊन से बेड़े से फं. उठाकर एक तरफ़ फं. घटाते हुए स्वेटर की लंबाई पूरी होने तक बुनें. गले के फं. उठाकर पट्टी पूरी करें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें.
कंधे जोड़ें.

आस्तीनः 46-46 फं. डालकर एक आस्तीन काले से 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में बुनें. दूसरी आस्तीन स़फेद रंग से जालीवाली डिज़ाइन डालते हुए बुनें- 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 3 सी. बीच में. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. फिर 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 जाली की बुनाई करें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 1 जोड़ा. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा की बुनाई करें. इन 5 सलाइयों से एक बूटी पूरी हो जाएगी. यही बुनाई दोहराते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

 

डिज़ाइनर जैकेट

सामग्रीः 450 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा लाल, काला और डार्क ग्रे ऊन, सलाइयां, चेन.

विधिः आगे का भागः 40-40 फं. लाल रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 12 सलाई का बॉर्डर बुनें.अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 2 सलाई ग्रे व 2 सलाई डार्क ग्रे से बुनकर बेलवाली डिज़ाइन बुनें. 4 इंच बाद फं. घटाते हुए पॉकेट का शेप देते हुए बुनें. पीछे की तरफ़ से फं. उठाकर पल्ला भी बुनते जाएं. 10 इंच बाद पॉकेट के फं. उठाकर पीछेवाले फं. से मिलाकर बुनें. ऊपर की बुनाई ग्रे से करें. 16 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 20 इंच बाद गोल गला घटाएं.

पीछे का भागः 80 फं. डालकर लाल रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 12 सलाई का बॉर्डर बुनें. अब ग्रे रंग से
सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पूरा पल्ला बुनें. मुड्ढे घटाएं.
कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुनें. आगे के दोनों भागों में बेड़ी बटनपट्टी बुनें.

आस्तीनः 40-40 फ. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 21 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team
Tags: bunai design

Recent Posts

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

उर्मिला निंबाळकरच्या नावाने फेक अकाउंटवरुन लोकांची फसवणूक, अभिनेत्रीने दिला सतर्कतेचा इशारा ( Urmila Nimbalkar Share post Regarding Her Fake Acount)

बरेचदा सोशल मीडियाच्या माध्यमातून बोलत असणारी व्यक्ती खरी आहे की खोटी हे समजण्या अडथळे येतात.…

March 28, 2024

आपल्या मैत्रीणींना आईचे दागिने नेऊन द्यायचा रणबीर, द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो मध्ये बहिणीने केली पोलखोल (Ranbir Kapoor Makes Shocking Rvelations In The Kapil Show)

कपिल शर्माचा शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो 30 मार्चपासून एका नव्या स्टाईलमध्ये सुरू…

March 28, 2024
© Merisaheli