Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- सुपर क्यूट (Exclusive Bunai Designs- super cute)

Bunai Design पिंक बेबी सामग्रीः 200 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 200 स़फेद ऊन, सलाइयां. विधिः आगे-पीछे का भागः 70-70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब दोनों रंगों से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 4-4 सलाई बुनें. आगे के भाग में 2-2 फं. पिंक रंग के सी. बुनकर बीच में 10 फं. में डिज़ाइन डालें- 2 फं. सी., 1 जो., 4 सी., 1 जा., 1 सी., 1 जा., 1 सी., 1 जो., 2 सी. बुनें. शेष फं. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही पिंक-स़फेद की स्ट्राइप्स डालते हुए बुनें. इसी तरह बुनते हुए 8 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे व गोल गला घटाएं. पीछे के भाग में जाली न डालें. पिंक-स़फेद की स्ट्राइप्स डालते हुए सादी ही बुनें. आस्तीनः 38-38 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह ही बुनें. 1 आस्तीन में जालीवाली डिज़ाइन बुनें. गले की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.   1 सो क्यूट सामग्रीः 100 ग्राम पीले रंग का ऊन, 25 ग्राम बैंगनी ऊन, सलाइयां. विधिः पीले रंग से 70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 14 सलाई का बॉर्डर बुनें. अब दोनों रंगों से डिज़ाइन डालते हुए बुनें- 2 सलाई बैंगनी रंग से सीधी-उल्टी बुनें. अब सीधी सलाई में 3 फं. बैंगनी से उ. बुनें, 1 फं. नीचे से उठाकर पीला बुनें-इसी तरह पूरी सलाई बुनें. अब 2 सलाई पीले रंग से सीधी-उल्टी बुनाई में बुनें. अगली सलाई में 3 पीले से उ. बुनें और 1 फं. नीचे से उठाकर बैंगनी रंग से बुनें. पूरा आगे का भाग इसी तरह डिज़ाइन डालते हुए बुनें. पीछे का भाग पीले रंग से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में ही बुनें. 9 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 2 इंच बाद आगे के भाग में गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. मुड्ढे की पट्टी बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.   2 प्ले विद डक सामग्रीः 100 ग्राम पेस्टल ग्रीन रंग का ऊन, 50 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, 50 ग्राम पीला ऊन, थोड़ा-सा लाल ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः स्काई ब्लू रंग से 70 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब चित्रानुसार लाल व पीले रंग से बतख बनाते हुए सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अब लाल रंग से बेल बुनें. फिर पेस्टल ग्रीन रंग से बुनें और बत्तख बनाएं. 12 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. 15 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 70 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बॉर्डर और बत्तख बुनें. ऊपर पेस्टल ग्रीन से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर रिब बुनाई में गले की डबलपट्टी बुनें. आस्तीनः 35-35 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 12 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article