Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 4 क्लासिक स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 4 Classic Sweater Designs For Men)

Sweater Designs For Men स्ट्राइप डिज़ाइन सामग्रीः 200 ग्राम पेस्टल ग्रीन रंग का ऊन, 200 ग्राम मेहंदी ग्रीन ऊन, 150 ग्राम पीच ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 60-60 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. चित्रानुसार सभी रंगों की उल्टी धारियां डालते हुए बुनें. 20 इंच बाद वी आकार में गला और मुड्ढे घटाएं. कुल लंबाई 30 इंच करें. पीछे का भागः मेहंदी ग्रीन रंग से 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में चित्रानुसार एक आस्तीन पेस्टल ग्रीन-पीच रंग की स्ट्राइप्स डालते हुए बुनें और दूसरी आस्तीन मेहंदी ग्रीन-पीच की स्ट्राइप्स डालते हुए. 22 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Sweater Designs For Men जेंटलमैन सामग्रीः 300 ग्राम कॉफी रंग का ऊन, 100 ग्राम क्रीम ऊन, 50-50 ग्राम ऑरेंज और ग्रीन ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः कॉफी रंग से 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 2 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. ऑरेंज रंग लगाएं. 8 फं. सी., 1 बिना बुने उतारें, 2 सी., 1 बिना बुने उतारें, 8 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें, बिना बुने फं. उल्टी सलाई में भी वैसे ही रहने दें. अगली सलाई में कलर बदलें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए और उपरोक्त बुनाई दोहराते हुए बुनें. 25 इंच बाद गोल गला घटाएं. 28 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 110 फं. डालकर कॉफी रंग से बॉर्डर बुनें. पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में सादा ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर कॉफी रंग से बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 लेटेस्ट स्वेटर डिज़ाइन्स फॉर मैन (Exclusive Bunai Designs: 5 Latest Sweater Designs For Men) Bunai Designs For Men हाफ स्वेटर सामग्रीः 325 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 25 ग्राम स़फेद ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः ब्राउन रंग से 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 10 फं. बढ़ाकर 2 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. अगली सलाई में 4 फं. सी., ऊन लपेटकर 1-1 सी. फं. दो बार बुनें, 2 सी., 1 सी. फं. ऊन लपेटकर बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें, बस जो सी. फं. ऊन लपेटकर बुने थे, उन्हें खोलकर उ. बुनें. अब 1 सलाई सीधी स़फेद रंग से बुनें. उल्टी सलाई भी सीधी ही बुनेंगे. अगली सलाई में 6 फं. ब्राउन रंग से सी. बुनें, जिसमें से पहला और छठा फं. क्रॉस करके बुन लें, 2 फं. उ. बुनें. यही बुनाई दोहराते हुए बुनें. 17 इंच बाद वी आकार में गला और मुड्ढे घटाएं. 26 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः ब्राउन रंग से 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब 10 फं. बढ़ाकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले व मुड्ढे की पट्टियां बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. Men Bunai Designs चैंपियन सामग्रीः 200 ग्राम ब्राउन रंग का ऊन, 150 ग्राम क्रीम ऊन, 100 ग्राम लाल ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः लाल रंग से 110 फं. डालकर 2 सलाई 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बुनें. अब रिब बुनाई में ब्राउन रंग से 2 इंच का बॉर्डर बुनें. 4 सलाई 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बुनें. क्रीम रंग लगाएं. रंग बदलते समय 2 उ. फं. को 2 सी. बुनें व 2 सी. बिना बुने उतारें. उल्टी सलाई में इन उतारे हुए फं. को भी बुन लें. चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनें. 20 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं. 28 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर गले की पट्टी बुनें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. और अधिक डिज़ाइन्स देखने के लिए यहां क्लिक करें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- मिक्स एंड मैच (Exclusive Bunai Designs- Mix & Match)

Share this article