Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 गॉजियस वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Gorgeous Woman Sweater Designs)

फैशनिस्टा
सामग्रीः 250 ग्राम रॉयल ब्लू रंग का ऊन, 200 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः पिंक रंग से 105 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब जालीवाली डिज़ाइन डालें. 1 जोड़ा, 1 जाली, 11 फं. सी., 1 जोड़ा, 1 जाली, 11 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी. 1 जाली, 1 जोड़ा. 9 सी. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. अगली सलाई में 1 जोड़ा, 1 जाली, 2 सी.. 1 जाली, 1 जोड़ा की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह चित्रानुसार जाली की बर्फी के अंदर भी जाली बना लें.
10 इंच बुनने के बाद फिर ब्लू रंग लगाएं. 16 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 23 इंच हो जाए तो फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः ब्लू ऊन सं 50-50 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. आगे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

लुक ट्रेंडी
सामग्रीः 100-100 ग्राम क्रीम, फिरोज़ी और ब्राउन रंग का ऊन, 50-50 ग्राम पर्पल और मेहंदी ग्रीन रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 48-48 फं. डालकर 4 फं. सी. 4 उ. की बुनाई में पूरा स्वेटर बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते जाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं. 29 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. 12 फं. की बटनपट्टी अलग से उल्टी धारी में बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
कोट के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 प्रिटी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Pretty Woman Sweater Designs)

कलरड्रामा
सामग्रीः 450 ग्राम लाल, पीला, ऑरेंज, मेहंदी ग्रीन, स्काई ब्लू और ब्लू रंग का ऊन, क्रोशिया.
विधिः क्रोशिया से सभी रंगों की टिक्की बना लें. इन टिक्कियों को लाल रंग से जोड़कर आगे-पीछे व आस्तीन बनाएं. ऊपर की चोली भी लाल रंग से बनाएं. आगे-पीछे के भाग की चौड़ाई 15 इंच और लंबाई 24 इंच रखें. आस्तीन की लंबाई 18 इंच रखें. टॉप की सिलाई करें.

स्काई ब्यूटी
सामग्रीः 400 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 100 फं. डालकर 7 उल्टी का बॉर्डर बुनें. अब 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब बुनाई डालते हुए बुनें. 1 जोड़ा सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 7 फं. सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई में सी. को उ. बुनें और उ. को सी., 7 फं. सी. बुनें. अब फिर जोड़ा-जालीवाली बुनाई करें, 7 उ. की जगह 5 उ. बुनें. जालीवाले फं. में से 7 फं. 1 उ., 1 सी. बुनें. इसी तरह जोड़ा बुनते हुए जब 1 फं. रह जाए, तो फिर से वी शेप में घुमाते हुए जोड़ा बनाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 23 इंच लंबा बुनने के बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 26 इंच करें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. आगे के भागवाली बुनाई 2 बार डालें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 19 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.

इनोसेंट लुक
सामग्री: 400 ग्राम मेहंदी रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा काला, पीला, पीच और स़फेद रंग की ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भाग: 100 फं. मेहंदी रंग से डालें. 1 सी. 1 उ. का बॉर्डर बुनें. 2 इंच बाद 4 सलाई सादी बुनें. बीचोबीच के 60 फं. लेकर चेक डालते हुए पॉकेट बनाएं. चित्र की मदद से 8-8 फं. का चेक बना लें. 4 इंच बाद दोनों तरफ़ से बॉर्डर के पास से 1-1 फं. घटाते जाएं. 10 इंच की पॉकेट बनेगी. पीछे की तरफ़ फं. उठाकर सादा भाग बुन लें. 16 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 2 इंच बाद बटनपट्टी 6 फं. की बनाएं. 20 इंच पर गोल गला घटा लें.
पीछे का भाग: 100 फं. का बॉर्डर बुनें. पूरा भाग सादा बुनें. लंबाई पूरी करें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर हुड बनाएंगे. पूरे हुड में 5-5 फं. शुरू में मेहंदी रंग के रखेंगे. पूरा चेक डालेंगे. 5वीं सलाई में पीछे बीच के 1 फं. से 3 कर लें. 10 इंच का बुनकर फं. बंद करें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 क्लासी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Classy Woman Sweater Designs)

Poonam Sharma

Recent Posts

रंग माझा वेगळा : सव्वा लाख सुनांची सासू… कोण होत्या त्या? असं काय केलं त्यांनी? (Mother-In-Law Of 1.25 Lakh Daughter-In-Laws : Who Is She? What Did She Achieve?)

आज १६ सप्टेंबर. पाकशास्त्रात अद्वितीय कामगिरी केलेल्या एका जगावेगळ्या कर्तबगार महिलेचा जन्मदिन! त्या आहेत ‘रुचिरा’…

March 25, 2024

जलसामध्ये मोठ्या उत्साहात साजरी झाली बच्चन कुटुंबाची होळी, नव्याने शेअर केले खास फोटो ( Navya Naveli Nanda Share Inside Pics Of Bachchan Family Holi)

प्रत्येकजण होळीच्या रंगात आणि आनंदात मग्न असल्याचे पाहायला मिळत आहे. २४ मार्च रोजी होळी साजरी…

March 25, 2024

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव आता हॉलिवूड गाजवणार (Siddharth Jadhav Upcoming Hollywood Movie The Defective Detectives)

मराठमोळा अभिनेता सिद्धार्थ जाधव एका हॉलिवूड सिनेमात झळकणार असल्यामुळे चाहत्यांना आनंद झाला आहे. आता सर्वांना…

March 25, 2024

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024
© Merisaheli