Close

Exclusive: प्रेग्नेंट हैं मलाइका अरोरा? अर्जुन कपूर के साथ एक्सपेक्ट कर रही हैं पहला बच्चा (Exclusive: Is Malaika Arora Pregnant? Actress is expecting her first child with Arjun Kapoor)

बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडेड लव बर्ड्स मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. न्यूज़ आ रही है कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट हैं और अर्जुन कपूर के पहले बच्चे की मां बननेवाली हैं.

जी हाँ पिंकविला ने ये एक्सक्लूसीव न्यूज़ शेयर की है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार मलाइका अर्जुन कपूर के साथ पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं. फिलहाल फैंस इस गुड न्यूज़ के बारे में जानकर हैरान हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस न्यूज़ पर यकीन करें या नहीं और ये न्यूज़ सुनने के बाद कैसे रिएक्ट करें.

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये गुड न्यूज़ उन्हें लंदन के एक सोर्स से मिली है. इसके अनुसार मलाइका और अर्जुन अक्टूबर में लंदन गए थे, जहां उन्होंने अपने कुछ करीबी लोगों के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की थी कि मलाइका प्रेग्नेंट हैं.

मलाइका और अर्जुन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की गिनती आज बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में होती है. जब से दोनों से अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, तभी से दोनों खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र नजर आते हैं. अर्जुन अपनी लेडी लव मलाइका से बेशुमार प्यार करते हैं. वे हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं और एक्ट्रेस का ख्याल रखते हैं. अर्जुन और मलाइका की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत लेती है. अर्जुन कपूर को दिल देने से पहले मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान की पत्नी थीं. इस शादी से मलाइका को एक बेटा है और तलाक के बाद भी अरबाज़ मलाइका मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं.

इस बीच मलाइका अरोड़ा अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. इस शो के ज़रिए मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेटस शेयर करेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी शो में वे अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस करेंगी.

हालांकि उनके फैंस का कहना है कि उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ महज रूमर है. ये उनके शो के प्रमोशन के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट है, ताकि वो न्यूज़ में आ सकें.

Share this article