Categories: Makeup

आंखों के शेप के अनुसार करें आई मेकअप (Make Eye Makeup According To The Eyes)

आंखों के शेप के अनुसार आई मेकअप करके आप अपनी आंखों को और भी ख़ूबसूरत बना सकती हैं, लेकिन इसके लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है.

बिग आईज़ यानी बड़ी आंखें

* यदि आंखें बहुत बड़ी हैं तो उन्हें परफेक्ट शेप देने के लिए आंखों के ऊपरी भाग में हल्का और पलकों के पास वाले हिस्से में गहरे शेड का इस्तेमाल करें.
* काजल पेंसिल या आई लाइनर आंखों के कोरों के बाहर न ले जाएं, वरना आंखें और बड़ी लगेंगी.

स्मॉल आईज़ यानी छोटी आंखें

अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो आई मेकअप ऐसा करें, जिससे आंखें बड़ी नज़र आएं.
* इसके लिए आईलिड के बाहरी किनारे पर हल्के रंग का पाउडर आईशैडो लगाएं.
* क्रीज़ पर डार्क आईशैडो अप्लाई करें.
* आंखों के भीतरी किनारों पर कोई कलर न लगाएं, वरना आंखें और भी छोटी लगने लगेंगी.
* अब लाइट ग्रे कलर का काजल अप्लाई करें.

क्लोज़ सेट आईज़

ऐसी आंखों के बीच दूरी कम दिखती है और दोनों आंखें आपस में लगभग सटी हुई दिखती हैं.
* ऐसी आंखों के लिए आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट आईशैडो और आउटर कॉर्नर पर इंटेंस कलर अप्लाई करें.
* ऊपरी आईलैश पर पतली लाइन से शुरू करते हुए आउटर कॉर्नर पर मोटी लाइन लगाते हुए आईलाइनर लगाएं.
* मस्कारा लगाते समय भी ध्यान रखें कि आउटर कॉर्नर पर ज़्यादा कोट लगाएं.
* आईब्रो पेंसिल से आईब्रोज़ को भी बाहर की ओर एक्सटेंड करें.

राउंड आईज़ यानी गोल आंखें

* ऐसी आंखों के लिए डार्क आईशैडो पऱफेक्ट होते हैं.
* आंखों के इनर कॉर्नर से शुरू करते हुए ब्रो के आउटर कॉर्नर तक अच्छी तरह ब्लेंड करते हुए आईशैडो अप्लाई करें.
* निचली पलक पर लाइट शैडो या पेंसिल अप्लाई करें और इसे ऊपर की ओर बाहर तक खींचते हुए लगाएं.
* म्यूटेड हाईलाइटर से ब्रो बोन को हाईलाइट करें.

डीप सेट आईज़

ऐसी आंखें अंदर की ओर धंसी हुई दिखती हैं.
* आंखों के इनर कॉर्नर से आउटर कॉर्नर की ओर ब्लेंड करते हुए लाइट या मीडियम शेड का आईशैडो अप्लाई करें. इससे आंखें उभरी हुई नज़र आएंगी.
* आंखों की क्रीज़ पर डार्क शेड लगाएं.
* ऊपरी लिड पर आईलाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं.
* आईब्रो पेंसिल की सहायता से आईब्रो को थोड़ा ऊपर उठाएं.

वाइड सेट आईज़

यदि आपकी दोनों आंखों में ज़्यादा दूरी है, तो पऱफेक्ट आई मेकअप से आप ये दूरी कम कर सकती हैं. इसके लिए-
* आंखों के इनर कॉर्नर पर डार्क आईशैडो अप्लाई करें.
* लैशलाइन से ब्रो लाइन तक एक तिहाई आउटर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं.
* ब्रो बोन को हाईलाइटर से हाईलाइट करें.
* ऊपरी और निचली लिड पर आईलाइनर की पतली लाइन लगाएं.
* आईब्रो को आईब्रो पेंसिल से नाक की तरफ़ एक्सटेंड करें.

कॉन्वेक्स आईज़

ऐसी आंखें बाहर की ओर उभरी हुई होती हैं.
* मीडियम या डार्क शेड के आईशैडो अप्लाई करें.
* फ्रॉस्टेड शेड्स या हाईलाइटर का इस्तेमाल कभी न करें. इससे आंखें और भी उभरी हुई दिखेंगी.
* काजल या आईलाइनर लगाएं और आख़िर में मस्कारा के 2-3 कोट लगाएं.

हूडेड आईज़

इन्हें बेडरूम आईज़ भी कहा जाता है, क्योंकि ऐसी आंखें उनींदी-सी लगती हैं.
* आंखों की क्रीज़ और हूडेड एरिया पर मीडियम से डार्क शेड का आईशैडो अप्लाई करें.
* आईब्रो बोन और आंखों के इनर कॉर्नर पर लाइट शेड लगाएं.
* टॉप लैश लाइन पर आईलाइनर से पतली-सी लाइन बनाकर स्मज करें.
* ऊपरी लैशेज़ को कर्ल करें और ब्लैक मस्कारा लगाएं.
* आईब्रो बोन पर ब्राइट या स्पार्कलिंग कलर्स के इस्तेमाल से बचें.

Summary
Article Name
आंखों के शेप के अनुसार करें आई मेकअप (Make Eye Makeup According To The Eyes)
Description
आंखों के शेप के अनुसार आई मेकअप (Eye Makeup) करके आप अपनी आंखों को और भी ख़ूबसूरत (Beautiful) बना सकती हैं, लेकिन इसके लिए निम्न बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है.
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Meri Saheli Team

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli