Close

2018 के न्यू आई मेकअप ट्रेंड्स (Eye Makeup Trends Of 2018)

इस साल आई मेकअप में मेटालिक ग्रीन, गोल्ड, पिंक जैसे वायब्रेंट कलर फैशन में होंगे, जो पार्टी मेकअप में ख़ूब नज़र आएंगे. रेग्युलर आई मेकअप मिनिमल रहेगा, लेकिन आई लाइनर का जमकर इस्तेमाल किया जाएगा. आइए, जानते हैं आई मेकअप के न्यू ट्रेंड्स. Eye Makeup Trends Of 2018 रेग्युलर आई मेकअप - सिंपल और फ्रेश लुक के लिए सिर्फ निचली पलकों पर आई लाइनर लगाएं. इस लुक के साथ सॉफ्ट पिंक कलर की लिपस्टिक अच्छी लगती है. - दोनों पलकों पर आई लाइनर लगाकर आई मेकअप को हाईलाइट भी कर सकती हैं. इस लुक के साथ भी लिपस्टिक लाइट शेड की ही लगाएं. - रेग्युलर मेकअप के लिए पिंक, पीच जैसे बेसिक और सॉफ्ट कलर के आईशैडो का इस्तेमाल करें. - इसी तरह मस्कारा और काजल भी अपनी पसंद और ज़रूरत के अनुसार अप्लाई करें. - रेग्युलर मेकअप के लिए ट्रांसपेरेंट मस्कारा भी अप्लाई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्‍वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक
Eye Makeup Trends Of 2018 पार्टी आई मेकअप - स्मोकी लुक के लिए कार्बन आई शैडो ट्राई करें, ये इन दिनों फैशन में है. हां, स्मोकी आई मेकअप के साथ लिप मेकअप नैचुरल ही रखें. - ब्लैक आईलाइनर से फ्लिक्स बनाकर आंखों को ड्रेमेटिक लुक देना, जैसे सत्तर के दशक की अभिनेत्रियां करती थीं, ये लुक अब फिर से फैशन में है. ख़ासकर टीनएजर्स ये लुक बहुत पसंद कर रहे हैं. - पेस्टल ग्रीन आईशैडो के साथ ग्लिटर का कॉम्बिनेशन पार्टी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके साथ ब्लैक आईलाइनर, काजल और मस्कारा भी ट्राई कर सकती हैं. यंगस्टर्स के लिए ये पार्टी आई मेकअप परफेक्ट है. - आजकल इलेक्ट्रिक शेड्स के स्मज्ड जेल आई लाइनर फैशन में हैं. आप इन्हें ऊपरी और निचली दोनों पलकों पर लगा सकती हैं. - पार्टी लुक के लिए ग्लिटर लैशेज ट्राई करें, ये फैशन में भी हैं और न्यू लुक भी देते हैं. - प्रॉमिनेंट आई लाइनर लगाकर, फिर लंबे फ्लिक्स बनाना आजकल फैशन में है. ये लुक क्लियोपेट्रा से प्रभावित है. - बेबी ब्लू आई लाइनर भी आजकल फैशन में है, इससे लंबा फ्लिक्स बनाकर क्यूट लुक पाया जा सकता है. - ग्राफिक आईज़ भी इन दिनों फैशन में है. इस लुक के लिए कोल लिक्विड आई लाइनर को वैसलीन से स्मज करके अप्लाई कर सकती हैं. - फेक (फॉल्स) आई लैशेज आपके आई मेकअप को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बनाएंगे इसलिए पार्टी मेकअप करते समय फेक आई लैशेज लगाएं. - आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल लगाकर अपर आईलिड पर ब्लैक आईलाइनर से विंग्ड लाइनर लगाएं.
यह भी पढ़ें: ये है मेकअप का सही तरीका
[amazon_link asins='B072Q47Z9S,B0154B5PAY,B009NQS3HY,B01KQGZZY8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8ece60f0-0817-11e8-9e94-c7c06ef773f9']  

Share this article