Entertainment

लंदन में कॉन्सर्ट के दौरान तौबा तौबा सिंगर करण औजला पर फैन ने फेंका जूता, सोशल मीडिया पर सिंगर्स की सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर फिर छिड़ी बहस (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At London Concert)

लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता फेंककर उनके मुंह पर दे मारा. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सिंगर्स की सुरक्षा को लेकर एक बार से बहस छिड़ गई है.

‘तौबा तौबा’ और ‘गॉड डैमन’ गाने से धूम मचाने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला कॉन्सर्ट करने के लिए लंदन पहुंचे हुए हैं. कॉन्सर्ट के बीच में एक अनचाही घटना घट गई. जिसका सिंगर को आभास भी नही था.

सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंगर करण औजला स्टेज पर लाइव परफॉर्म कर रहे होते हैं, तभी स्टेज पर ऑडियंस की तरफ से अचानक हवा में उड़ता हुए एक जूता आता है और सिंगर के मुंह पर लगता है.

कुछ पल के लिए सिंगर रुक जाते है. फिर करण कहते हैं- रुको! वह कौन था? मैं आपको मंच पर आने के लिए कह रहा हूं. चलो अभी वन-टू-वन करते हैं.

इस अपमानजनक घटना अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सिंगर ने कहा – मैं इतना बुरा नहीं गा रहा हूं कि आपने मुझे जूते से मारा.

इस घटना के बाद औजला ने परफॉर्मेंस को रोकने का सुझाव भी दिया. और कहा कि इस तरह का अपमानजनक काम करने की बजाय सीधे बात करने और फेस करने की रिक्वेस्ट की. रुकावट के बाद कॉन्सर्ट दोबारा शुरू हुआ और ऑडियंस ने भी भरपूर सहयोग दिया.

इस मोमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस असम्मानजनक घटना के बाद इंटरनेट पर लाइव इवेंट के बीच में परफॉर्मर की सुरक्षा और सेफ्टी ने लेकर बहस छिड़ गई. कॉन्सर्ट के दौरान ऐसा करने से आर्टिस्ट और ऑडियंस दोनों के अनुभव बेहद खराब होता है.

वायरल हुए वीडियो में लोग करण औजला के व्यवहार को सपोर्ट कर रहे हैं और इस घटना की निंदा.

https://x.com/Gagan4344/status/1832341826851774520?t=GnmWaPu8LpyKlnvISLWzXA&s=19 https://x.com/Gagan4344/status/1832341826851774520?t=T67I-bT7X5Nlwc8zpFKIdw&s=19

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024

सिद्धार्थ जाधवच्या आवाजातील ‘नवरा माझा नवसाचा 2’ मधील भारुडाचा व्हिडिओ तुफान व्हायरल (Siddharth Jadhav Perform Bharud In Navra Majha Navsacha2)

अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…

September 21, 2024

गणेशोत्सवाचं औचित्य साधत, कोकणातील नयनरम्य सौंदर्य दाखवणारं ‘देवाक काळजी २’ या वेबसिरीजमधील ‘गाव कोकण’ हे गाणं रिलीज ( On the occasion of Ganeshotsav, ‘Gaon Konkan’ Song released from the web series ‘Devak Kalji 2’)

भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…

September 21, 2024
© Merisaheli