ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई लड़ रही हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट विडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के न्यू लुक को उनके फैंस ने बेहद पसंद किया है.
ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज की लड़ाई लड़ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट विडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में हिना खान अपने स्किन केयर रेजीम के बारे में बात कर रही हैं कि कैसे वे अपनी उन चीजों का ख्याल रख रही हैं जो उनके लिए मायने रखती हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस के कलीग्स और फैंस उनके इस कॉन्फिडेंस और स्पिरिट को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. विडियो के कॉमेंट बॉक्स में जमकर कॉमेंट कर रहे हैं.
वीडियो में ट्रीटमेंट के दौरान के लिए एक्ट्रेस के हेयर कटिंग स्टाइल को उनके कलीग्स और फैंस ने नोटिस किया है. उनके इस लुक को देखकर फैंस उन्हें कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं.
शेयर किए गए विडियो में एक्ट्रेस अपनी स्किन पिगमेंटेशन और डर्मोटोलॉजिस्ट द्वारा बताई गई रेमेडीज के बारे में बता रही हैं.
इस वीडियो में एक्ट्रेस वाइट टी शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है. सिर को ब्लैक बकेट हैट से कवर किया हुए है.
वीडियो में बोलते हुए हिना खान ने इस बात को स्वीकार किया है कि कैंसर से लड़ाई लड़ते हुए जहां तक हो सके वे अपनी स्किन और बॉडी का ख्याल रख हैं.
एक्ट्रेस के फैंस और कलीग्स कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर उन्हें अपना प्यार और स्पोर्ट देकर उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं.
एक्टर नकुल मेहता ने हिना खान के इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए उन्हें चैंपियन कहा है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की को-स्टार लता सबरवाल ने भी एक्ट्रेस के इस वीडियो में हार्ट वाला इमोजी बनाकर पोस्ट किया है.
एक फैन ने हिना खान के इस वीडियो में कॉमेंट करते हुए लिखा- आप बालों में और बिना बालों के भी बेहद सुंदर लग रही हैं. एक और ने लिखा है कि आपको हैट्स ऑफ यू. इतनी तेज़ी से रिकवरी करने के लिए बधाई और बहुत बहुत प्यार. बहुत सारे फैंस ने हिना लव यू लिखकर कॉमेंट किया है.
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…
जब से अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी हुई है,…
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) यारों के यार और सबसे दिलदार एक्टर्स में…
बॉलिवूड इंडस्ट्रीतून एक धक्कादायक बातमी समोर आली आहे. बॉलिवूड अभिनेत्री तसेच मॉडेल मलायका अरोराच्या वडिलांनी…