- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
‘हैलो फ्रेंड्स…’ कपि...
Home » ‘हैलो फ्रेंड्स…’...
‘हैलो फ्रेंड्स…’ कपिल शर्मा की इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने दिए फनी रिएक्शंस, तो किसी ने की कॉमेडियन की जमकर खिंचाई (Fans Hilariously React To Kapil Sharma’s ‘Hello friends, Juice Pee Lo’ Post)

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ इन दिनों कनाडा टूर पर हैं. कनाडा के विभिन्न शहरों में जाकर लाइव परफॉरमेंस कर अपने कनेडियन फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. हाल ही में कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस ने बड़े ही फनी रिएक्शन दिए हैं तो कुछ फैंस ने उनकी खूब खिंचाई की है.
इन दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कनाडा टूर की लेटेस्ट फोटोज शेयर कर अपने फैंस को अपडेट रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कनाडा टूर की कुछ और लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपिल जूस पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘हैलो फ्रेंड्स, जूस पी लो…”
कॉमेडियन का यह कैप्शन व्लॉगर सोमवती महावर के वीडियो से मिलता जुलता है. व्लॉगर सोमवती महावर द्वारा लिखे गए वाक्य “हैलो फ्रेंड्स, चाय पिलो” मोस्ट वायरल मीम है. इस के चलते कपिल शर्मा के फैंस ने उनके द्वारा शेयर की गई पोस्ट अपने जबर्दस्त रिएक्शन दिए हैं.
डीजे गॉडेस ने कॉमेडियन की पोस्ट पर कमेंट किया है कि ये देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे भी जूस ऑर्डर करना चाहिए… क्रेविंग शुरूरूरू… किसी फैन ने कमेंट किया कि आप ही ला कर दे दो, नहीं तो भेज दो. एक और ने लिखा है कि धन्यवाद आप ही पि लो.. अभी तक आपने खत्म नहीं किया है. एक फैन ने कपिल की इस पोस्ट पर व्यंग्य करते हुए लिखा है कि लगता है पहली बार पी रहे हो. इसलिए फोटो निकाली है.
कपिल के एक और फैन ने कॉमेडियन की खिंचाई करते हुए कमेंट किया कि सर आप पहली बार पी रहे हो क्या? कपिल के चाहने वालों ने कॉमेडियन की इस पोस्ट उनकी जमकर खिंचाई की है.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने कनाडा के वैंकुवर टूर के दौरान दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला और केके को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सिद्धू के हिट गाने, 295 को गाकर फैंस को अपनी कॉमेडी के साथ-साथ गायिकी का भी दीवाना बना दिया.