कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा वकानी अपनी बेटी के साथ हाल ही स्पॉट हुई. दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की देखकर एक्ट्रेस के फैंस हैरान रह गए. कुछ फैंस ने दिशा पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाया, मगर कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस के शो में वापसी न करने पर उनके हसबैंड को जमकर खरी खोटी सुनाई.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दर्शकों का मोस्ट फेवरेट किरदार दयाबेन उर्फ दिशा वकानी का था. लेकिन एक्ट्रेस ने शादी के बाद बच्चा होने पर शो को अलविदा कह दिया. उस वक्त ये कयास लगाए जा रहे थे कि शायद दयाबेन कुछ समय बच्चों के साथ बिताने के बाद शो में वापसी करेंगी. कई सालों से दर्शक दयाबेन का शो में वापसी का बड़ी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. आज तक उनकी वापसी नहीं हुई.

अब दिशा वकानी के दो बच्चे हैं और फिलहाल वे बच्चों के साथ मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी पब्लिक प्लेस पर अपनी बेटी के साथ स्पॉट हुई. पेप्स ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.इस दौरान एक्ट्रेस काफी बदली हुई नजर आईं.

पेप्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दयाबेन की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वे अपने बेटी के साथ नजर आ रही हैं. लेटेस्ट तस्वीर में दयाबेन कलरफुल बंधेज की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनका लुक बिल्कुल पहले जैसा ही दिख रहा है. बस वजन थोड़ा सा बढ़ा हुआ दिख रहा है. इस तस्वीर में वे टिपिकल हाउसवाइफ और मदरहुड अंदाज में दिख रही हैं.

बता दें कि दिशा शो छोड़ने के बाद से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर है. लेकिन जैसे पेप्स ने आज वाली दिशा वकानी की फोटो शेयर की, तो तुरंत वायरल होने लगी. एक्ट्रेस को देख फैंस बेहद खुश हुए और पोस्ट पर कमेंट करने लगे.






