Uncategorized

बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़ (fengshui wealth vase will make you wealthy)

फेंगशुई (fengshui) में धन-संपदा बढ़ाने के लिए वेल्थ वाज़ का इस्तेमाल किया जाता है. वेल्थ वाज़ की मौज़ूदगी से घर में अपार धन की बरसात होती है. ऐसा कहा जाता है कि इसे रखने से कोई भी व्यक्ति आसानी से धनी बन सकता है और क्या है वेल्थ वाज़ की ख़ासियत और इसके उपयोग का तरीक़ा? आइए, हम बताते हैं.

 

कैसे करें चुनाव?

  • वेल्थ वाज़ किसी भी मटेरियल से बना हुआ हो सकता है, जैसे-पोर्सलीन, चाइना, मैटल, वुड आदि. हां, इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि वाज़ पारदर्शी न हो.•
  • ध्यान रहे, वाज़ की बनावट काफ़ी स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए.•
  • वाज़ का मुंह चौड़ा, गर्दन पतली, बीच का हिस्सा मोटा और इसका बेस समतल होना आवश्यक है.

कौन-सी सामग्री रखें इसके अंदर?

* वाज़ में सबसे पहले अपने घर या किसी धनी व्यक्ति के घर की मिट्टी भरें. अगर आप किसी धनी व्यक्ति के घर की मिट्टी रखना चाहते हैं, तो वो  मिट्टी उससे पूछकर ही लाएं.

* अब इसमें पांच तरह का कच्चा अनाज भरें, जैसे-गेहूं, चावल, जौ, सोयाबीन, रेड बीन्स इत्यादि. आप चाहें तो इसे किसी प्लास्टिक बैग में भरकर भी  रख सकते हैं.

* इसके पश्‍चात इसमें लाल धागे से बंधे हुए 3, 6 या 9 चाइनीज़ सिक्के डालें.•

* इसके साथ ही अपने देश की कुछ करेंसी, जैसे- कोई बड़ा नोट, सिक्का आदि एक लाल बैग में भरकर डाल दें.

*• अब इसमें अपनी क्षमतानुसार सात तरह के सेमी प्रेशियस स्टोन्स, जैसे-क्रिस्टल्स, पर्ल्स (मोती), कोरल्स (मूंगा), जैस्पर (सूर्यकांत), कॉर्नेलियन (इंद्रगोप), क्वार्ट्ज, एक्वामैराइन (फ़िरोज़ा), टोपाज़ (पुखराज), सिट्रीन (निम्बुवर्ण), एमेथिस्ट (जम्बुमणि) आदि डालकर वाज़ को मुंह तक लबालब भर दें.• फिर ढक्कन लगाकर अच्छी तरह हिलाएं, ताकि इसके अंदर भरी गई सामग्री अच्छी तरह सेटल हो जाए.

कहां रखें?
वेल्थ वाज़ को बेडरूम या लिविंग रूम की किसी ऐसी अलमारी या लॉकर में रखें, जिसे बार-बार खोलने की ज़रूरत न हो.

कहां न रखें?
वेल्थ वाज़ को ऐसे खुले स्थान पर न रखें, जहां से लोगों की निगाहें इस ओर जाएं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli