Fashion

फेस्टिवल साड़ी 2019: फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 साड़ियां (Festival Saree 2019: Top 10 Saree For The Festive Season)

फेस्टिवल सीज़न हो या शादी-ब्याह हर खास मौके पर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. इस फेस्टिवल सीज़न के लिए शॉपिंग कर रही हैं, तो अपने फेस्टिव कलेक्शन में साड़ी को खास जगह दें. साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों लुक देता है. आप किसी भी फंक्शन में बेझिझक साड़ी पहन सकती हैं, क्योंकि साड़ी हर मौके पर अच्छी लगती है. इस साल कौन-सी 10 साड़ी फैशन में हैं, आइए हम आपको बताते हैं.

1) फ्रिल साड़ी
फ्रिल साड़ी भी इन दिनों फैशन में है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं. हां, फ्रिल साड़ी खरीदते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप यदि प्लस साइज़ हैं यानी थोड़ी मोटी हैं, तो आप बड़े फ्रिल वाली साड़ी न पहनें. हैवी बॉडी वाली महिलाओं को छोटे फ्रिल वाली साड़ी पहननी चाहिए. शिल्पा शेट्टी ने फैशन डिज़ाइनर सोनाक्षी राज की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी है और इस साड़ी में शिल्पा शेट्टी बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं.

2) बेल्ट साड़ी
यदि आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो हाई वेस्ट बेल्ट साड़ी पहनें. ये साड़ी इस साल फैशन में है और इसे पहनकर आप सबसे अलग नज़र आएंगी. साड़ी के साथ स्किनी (पतली) बेल्ट पहनें. कटरीना कैफ की तरह आप भी बेल्ट साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

 

3) कॉन्सेप्ट साड़ी
कॉन्सेप्ट साड़ी यानी प्री-स्टिच्ड साड़ी इस साल भी फैशन में है. प्री-स्टिच्ड साड़ी को पहनना और संभालना दोनों आसान होता है इसलिए टीनएजर ज़्यादातर प्री-स्टिच्ड साड़ी पहनना पसंद करते हैं. प्री-स्टिच्ड साड़ी में साड़ी गाउन, धोती साड़ी, केप साड़ी, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर जैसे कई ऑप्शन होते हैं इसलिए कॉन्सेप्ट साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आते हैं. सोनम कपूर अहूजा ने फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की सुपर स्टाइलिश साड़ी पहनी है और इस लुक में सोनम कपूर गॉर्जियस नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)

4) वेल्वेट साड़ी
रॉयल लुक के लिए वेल्वेट साड़ी बेस्ट है. वेल्वेट साड़ी पहनकर आप सबसे अलग नज़र आएंगी. वेल्वेट साड़ी इस साल भी फैशन में है इसलिए आप अपने फेस्टिव कलेक्शन में वेल्वेट साड़ी या वेल्वेट ब्लाउज़ ज़रूर रखें. अनुष्का शर्मा ने जब अपनी सगाई में सब्यसाची की वेल्वेट साड़ी पहनी तो कई लड़कियों ने वेल्वेट साड़ी पहननी शुरू कर दी. आप भी फेस्टिव सीज़न में वेल्वेट साड़ी पहन सकती हैं.

5) ट्रेडिशनल साड़ी
ट्रेडिशनल साड़ियां एक बार फैशन में आ गई हैं. इन दिनों महिलाएं बनारसी, कांजीवरम, बांधनी, पैठणी जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं. आप भी अपने फेस्टिव कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ी को खास जगह दें. दीपिका पादुकोण ने कई फंक्शन्स में बनारसी साड़ी पहनी है. दीपिका पादुकोण का ये ट्रेडिशनल लुक बहुत पॉप्युलर हुआ और महिलाएं दीपिका की तरह बनारसी साड़ी पहनने लगीं.

 

6) साड़ी गाउन
साड़ी गाउन आपको फ्यूज़न लुक देगा और इसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी. जिन महिलाओं को साड़ी पहनने की आदत नहीं होती, उनके लिए साड़ी गाउन बेस्ट ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए कंप्लीट शॉपिंग गाइड (Wedding Shopping Guide For Indian Brides)

7) पेस्टल कलर साड़ी
पेस्टल कलर इन दिनों बहुत पसंद किए जा रहे हैं, यहां तक कि दुल्हन शादी में भी पेस्टल कलर का शादी का जोड़ा पहन रही हैं. फेस्टिव सीज़न में आप भी पेस्टल कलर की साड़ी पहन सकती हैं.

8) डिज़ाइनर ब्लाउज़ वाली साड़ी
इन दिनों ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप सिंपल साड़ी में भी स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. फेस्टिव सीज़न के लिए आप भी कुछ डिज़ाइनर ब्लाउज़ ज़रूर खरीदें. कंगना रनौत ने प्लेन सिल्क साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहना है और इस फ्यूज़न लुक में कंगना गॉर्जियस नज़र आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)

9) प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी हमेशा फैशन में होती हैं. अगर आपका फिगर अच्छा है तो शिफॉन की प्रिंटेड साड़ी पहनें. फेस्टिव सीज़न में आप सबसे अलग नज़र आएंगी बिल्कुल आलिया भट्ट की तरह.

10) बॉर्डर साड़ी
बॉर्डर साड़ी हमेशा फैशन में होती है. यदि आपको ये समझ न आए कि फेस्टिव सीज़न के लिए कौन-सी साड़ी खरीदें, तो आप बिना कुछ सोचे-समझे बॉर्डर साड़ी खरीद लें. यदि आपकी हाइट कम है, तो आप छोटे बॉडर वाली साड़ी पहनें. जिनकी हाइट अच्छी है, उन पर बड़े बॉर्डर वाली साड़ी अच्छी लगती है. प्लेन साड़ी भी सेफ ऑप्शन है. प्लेन साड़ी के साथ डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. माधुरी दीक्षित नेने बॉर्डर वाली साड़ी में गॉर्जियस नज़र आ रही हैं.

सीखें साड़ी पहनने के 5 तरीके, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024

कहानी- मान (Short Story- Maan)

"तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना…

March 25, 2024

पहला अफेयर: पीली चूड़ियां (Pahla Affair… Love Story: Peeli Choodiyan)

प्रेम त्वरित आनंद देता है.. उसका रिसाव धमनियों का प्रवाह जीवंत बनाए रखता है. प्रेम,…

March 25, 2024
© Merisaheli