फेस्टिवल टाइम सभी के लिए होता है फन टाइम और मौक़ा जब दिवाली का हो तो ये फ़न कई गुना बढ़ जाता है. देबिना बनर्जी भी आ चुकी हैं फेस्टिवल मूड में. हाल ही में छोटी बेटी दिविशा का पहला बर्थडे सेलिब्रेट करनेवाली देबिना पूरे सेलिब्रेशन के मूड में हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवाली की तैयारियों की कुछ झलकियां शेयर की हैं, जो बेहद क्यूट है.
देबिना ने ख़ासतौर से बच्चियों के लिए हेल्दी लड्डू बनाए हैं जिनमें ड्राई फ्रूट्स और कई हेल्दी तत्व हैं. वीडियो के अंत में लियाना लड्डू खाते भी नज़र आ रही हैं. देबिना ने बताया कि दिविशा की भी यह पहली दिवाली है तो ऐसे में दोनों बच्चों को कुछ ऐसा दिया जाए तो टेस्टी भी हो पर साथ ही हेल्दी भी.
देबिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बंगाली स्टाइल के हेल्दी लड्डू बनाए हैं और वो भी अपने हाथों से. एक्ट्रेस ने उसकी पूरी रेसिपी भी शेयर की है और वो बंगाली बोलती नज़र आ रही हैं. फैन्स को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और वो कह रहे हैं कि हिन्दी में भी रेसिपी बताए देबिना. फैन्स खूब भालो कह रहे हैं और देबिना को भी कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं कि वो बहुत मीठा बोलती हैं. लियाना की क्यूटनेस भी सबको भा रही है.
देबिना ने इंस्टा स्टोरी पर भी अपनी और लियाना की दिवाली स्टाइलिंग की हैप्पी पिक्चर्स शेयर की हैं, जिनमें वो सिंपल-कैज़ुअल लुक में दिख रही हैं. देबिना ब्लैक सूट और प्रिंटेड दुपट्टा पहना है और बिटिया ने कैज़ुअल स्ट्रैपी टॉप और लैगिंग्स पहना है. देबिना ने लिखा है- हम कैज़ुअल दिवाली स्टाइल में ड्रेस्ड हैं.
इससे पहले दुर्गा पूजा और नवरात्रि के वक़्त भी देबिना ने बेटियों को पूरे ट्रेडिशनल लुक में सजाया था और दोनों बेहद क्यूट लगती हैं इंडियन वेयर में.