बॉलीवुड (Bollywood) के लगातार फ़्लॉप शो के बाद आख़िर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) न सिर्फ़ एक हिट मूवी सहित हुई बल्कि वो साल 2022 की सबसे बड़ी हिट (hit) फ़िल्म भी बन गई और कमाई के मामले में फ़िल्म ने द कश्मीर फ़ाइल्स (the Kashmir files) को भी मात दे दी है.
बताया जा रहा है कि फ़िल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 350 है और देश में ये फ़िल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है. ऐसे में द कश्मीर फ़ाइल्स जिसमें 340 करोड़ की कमाई की थी उसे भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फ़िल्म ने पीछे छोड़ दिया है.
इन रिपोर्ट्स पर द कश्मीर फ़ाइल्स के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट करके तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- हाहाहाहा. मुझे नहीं पता उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को कैसे पछाड़ा… छड़ी से, रॉड से, हॉकी से… या एके 47 से या पत्थरों से… या पेड पीआर या इन्फ्लूएंसर्स से? बॉलीवुड फिल्मों को एक-दूसरे से कम्पीट करने दें. हमें अकेला छोड़ दें. मैं इस मूर्ख रेस में शामिल नहीं. थैंक्स.
विवेक ने हैशटैग में नॉट बॉलीवुड लिखा है यानी वो खुद को इस बॉलीवुड का हिस्सा नहीं मानते. विवेक ने पहले भी बॉयकॉट ट्रेंड पर कहा है कि वो अच्छी फ़िल्में नहीं बनाते, जड़ों से जुड़ी फ़िल्में बननी बंद हो गई हैं और इसीलिए लोग बॉलीवुड को बॉयकॉट कर रहे हैं.