Categories: Top Stories

शहीदों की शहादत को सलाम! शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और बेटी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई (Final Salute To Colonel Ashutosh Sharma)

हमारे देश में जब भी हीरो की बात आती है, तो सबके जेहन में सबसे पहले फिल्म जगत के हीरो आते हैं, लेकिन देश के असली हीरो का ज़िक्र कोई नहीं करता. क्या हम कभी ये सोचते हैं कि हम सब बेफिक्र इसलिए रहते हैं, क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए हमारे देश के जवान सरहद पर दिनरात पहरा देते हैं. हम चैन से सो सकें इसलिए वो दिनरात कड़ी धूप, ठिठुरती ठंड, बरसते आसमान में भी सरहद से नज़रें नहीं हटाते. इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में हमने अपने पांच जवानों को खो दिया है. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कर्नल आशुतोष के साथ चार अन्य जवान शहीद हो गए. हमारे इन जवानों के लिए यदि हम कुछ कर न सकें, तो उन्हें तहे दिल से श्रद्धांजलि तो दे ही सकते हैं.

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी,बेटी और परिजनों ने नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए सेना की 21 राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को आज राजकीय सम्मान के साथ जयपुर में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. आज जब शहीद आशुतोष का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, तो वहां पर उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ आखिरी विदाई और सलामी दी गई. इस अवसर पर शहीद आशुतोष की पत्नी, बेटी और अन्य परिजन मौजूद थे. अंतिम विदाई के दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा लगातार रोती रहीं, लेकिन उनके चेहरे पर अपने पति की शहादत का गर्व भी था. कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा ने कहा कि उनके पति ऐसी ही मौत चाहते थे, वो देश के लिए मर-मिटना चाहते थे. कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी की आंखों से पति को खोने दर्द बह रहा था, लेकिन उनके एक-एक शब्द में अपने पति के लिए गर्व भी झलक रहा था.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी शहीद आशुतोष को अंतिम विदाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहीद आशुतोष को अंतिम विदाई दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी शहीद आशुतोष को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि शहीद आशुतोष वैसे तो बुलंदशहर के रहने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार काफी समय से जयपुर में रहता है इसलिए उन्हें अंतिम विदाई जयपुर में दी गई.

देखिए समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की अंतिम विदाई का ये वीडियो, देखकर आंखें भीग जाएंगी आपकी

देश के लिए मर-मिटनेवाले शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और अन्य जांबाज़ जवानों को हमारा तहे दिल से सलाम!

यह भी पढ़ें: #TeamMaskForce: पीएम की कोशिश और क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला.. आप भी घर बैठे मास्क बनाए और टीम मास्क फोर्स का हिस्सा बनें… (PM’s Initiative And Encouragement Of Cricket Players.. You Can Also Make Masks Sitting At Home And Be Part Of The Team Mask Force…)

Kamla Badoni

Recent Posts

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

मुलांची पार्टी चविष्ट व आरोग्यकारक बनविण्यासाठी सोप्या टीप्स (How To Make Your Children’s ‘ Party ‘Delicious And Healthy’ : Easy Tips For Their Enjoyment) 

आता लवकरच मुलांना उन्हाळ्याच्या सुट्या लागतील. सुट्टीत मौजमस्ती करण्याकडे मुलांचा कल असतो. त्यापैकी एक म्हणजे…

March 29, 2024

वाण (Short Story: Vaan)

प्रणोतीने चमकून आपल्या लेकीकडे पाहिले. प्रज्ञाच्या डोळ्यात फुललेला तो तिरस्कार, राग व चेहर्‍यावरचे ठाम भाव…

March 29, 2024
© Merisaheli