टीवी के पॉपुलर शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाली कविता कौशिक एक बार चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह भी बेहद मज़ेदार है. दरअसल, कविता कौशिक का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति रोनित बिस्वास के साथ नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
कविता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो पर्वत और नदी से घिरी खूबसूरत वादियों में अपने पति के साथ योगा करती दिख रही हैं. इस वीडियो में कविता के पति रोनित ज़मीन पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं और कविता उनके पीछे खड़ी हैं. इस दौरान कविता उनके कंधे पर चढ़ने की कोशिश करती हैं. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद जैसे ही वो अपने पति के कंधे पर पैर रखकर खड़ी होने की कोशिश करती हैं, उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो मुंह के बल धड़ाम से गिर पड़ती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की संस्कारी बहुएं खुद को फिट रखने के लिए घंटों करती हैं वर्कआउट, उनकी फिटनेस का हर कोई है दीवाना (Hot TV Actresses Who Follow Strict Workout Regime, Fans are Crazy About Their Fitness)
हालांकि अपनी इस नाकामयाबी को छुपाने के बजाय एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर किया. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘कोई भी अपनी विफलताओं को ऑनलाइन पोस्ट नहीं करता है, जो हम देख रहे हैं वह तस्वीर परफेक्ट शॉट्स है, लेकिन जीवन सुधार के बारे में है. आप गिरते हैं फिर उठकर खड़े हो जाते हैं. यह तब होता है जब आप नाश्ते में ढेर सारे पराठे खाते हैं.’ कविता के इस वीडियो उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 7.6 हज़ार से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
‘एफआईआर’ में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली कविता कौशिक ने हाल ही में यानी 15 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अपने 40वें बर्थडे को कविता ने ‘एफआईआर’ की टीम के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने शो की टीम के साथ री-यूनियन किया और उनके साथ फोटो के लिए पोज़ देती नज़र आईं.
अपने बर्थडे के खास मौके पर कविता ने ‘एफआईआर’ की टीम के साथ फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- ‘FIR अलर्ट! मैं आप लोगों को यह बताना चाहती हूं कि हमने बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए, एक पुलिस स्टेशन का सीन शूट किया था. कौन देखना चाहता है? आमिर अली तुम्हें मिस किया.’
आपको बता दें कि ‘एफआईआर’ एक ऐसा शो रहा है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. यह शो साल 2006 में शुरु हुआ था और साल 2015 तक चला. करीब 9 सालों तक इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों ने भी इस शो के सभी कलाकारों को बेहद पसंद किया. शो में कविता कौशिक के अलावा कीकू शारदा, आमिर अली, गोपी, संदीप आनंद, शेखर शुक्ला जैसे स्टार्स थे.
हाल ही में कविता कौशिक को ‘बिग बॉस 14’ में देखा जा चुका है. इस शो में उनका सफर काफी हंगामेदार रहा. शो में उन्होंने रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर कई आरोप लगाए थे, जिसके कारण उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. एजाज खान के साथ उनकी तू-तू-मैं-मैं और रूबीना से उनकी जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली. यहां तक कि रूबीना से लड़ाई करते-करते कविता घर से बाहर चली गई थीं और घर से बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने अभिनव शुक्ला पर कई आरोप लगाए थे. यह भी पढ़ें: 10 पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस का सीक्रेट टैटू, क्या आपने देखा है इनका टैटू लव?(10 Popular Television Actresses And Their Secret Tattoos)
गौरतलब है कि कविता ने एकता कपूर के शो ‘कुटुंब’ से अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कविता को ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुसुम’, ‘पिया का घर’, ‘तुम्हारी दिशा’, ‘सीआईडी’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा कविता ‘बिग बॉस 14’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने साल 2017 में रोनित बिस्वास से शादी की थी, लेकिन बच्चे की बात करें तो कविता और उनके पति रोनित ने आपसी सहमति से कभी पैरेंट्स न बनने का फैसला किया है.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…