Entertainment

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण की पूरी कहानी सुनाएंगे जॉन अब्राहम, देखें फिल्म का पोस्टर (First Look of Parmanu-The Story Of Pokhran Poster Out)

साल 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण के बारे में यक़ीनन हर भारतीय जानना चाहेगा. यह भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था. अब इसकी पूरी कहानी होगी आपके सामने फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण के ज़रिए. जॉन अब्राहम लेकर आ रहे हैं इस सच्ची घटना को आपके सामने. फिल्म के रूप में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण को देखना वाक़ई दिलचस्प होगा. फिल्म के पोस्टर में पोखरण का नक्शा है, जिसमें जॉन का चेहरा नज़र आ रहा है, साथ ही लाल बिंदू के ज़रिए दिखाई गई है वो जगह जहां न्यूक्लियर टेस्ट हुआ था. हालांकि फिल्म की शूटिंग पोखरण में नहीं, बल्कि राजस्थान और जैसलमेर में चल रही है. फिल्म का कुछ हिस्सा पोखरण में भी शूट किया जाएगा. जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी हैं.

8 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक शर्मा ने.

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, “आप लोगों के साथ अपनी सबसे बड़ी परीक्षा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.”

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli