Health & Fitness

आलिया भट्ट के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Alia Bhatt)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में अपनी सिज़लिंग और सेक्सी फिगर, गॉर्ज़ियस लुक और स्टनिंग ब्यूटी के लिए जानी जाती है. ये सभी उनकी स्ट्रिक्ट वर्कआउट फिटनेस रिज़ीम (Workout Fitness Regime) का परिणाम है. अगर आप उनके जैसी फिटनेस और फिगर पाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स (Tips)-

वर्कआउट प्लान
  पहला  दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– ट्रेडमिल पर 10 मिनट तक रनिंग.
– पुशअप्स
– लेट पुल डाउन
– टाइसेप्स पुशडाउन
– डंबल उठाना
– बाईसेप्स कर्ल
दूसरा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– योगा
तीसरा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– क्रंचेस
– बाईसाइकिल क्रंचेस
– रिवर्स क्रंचेस
– बैक एक्सटेंशन
चौथा दिन
– आराम
पांचवा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– ट्रेडमिल पर 10 मिनट तक रनिंग
– स्कवाट्स
– फारवर्ड लंगेज़, बैकवर्ड लंगेज़ और वेटेड लंगेज़
छठा दिन
– वार्म-अप- 5 मिनट (स्ट्रेचिंग, स्लो जॉगिंग)
– योग
सातवां दिन
– आराम
आलिया भट्ट को सयंमित जीवनशैली जीना अच्छा लगता है.

योग एक्सरसाइज़
आलिया को योग में अष्टांग योग करना बहुत अच्छा लगता है. योग का शौक होने के कारण ही उनकी बॉडी इतनी फ्लेक्सिबल है. योग में वह शीर्षासन, चक्रासन, भुंजगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणयाम ज़रूर करती हैं.

और भी पढ़ें: मलाइका अरोेड़ा के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Malaika Arora)

सीक्रेट डायट प्लान
आलिया का चुलबुली लुक से लेकर कर्वसियस लुक तक ट्रांसफॉर्मेशन काफ़ी मुश्किल भरा था, लेकिन इसका श्रेय वह अपने सख्त डायट प्लान को देती हैं. आलिया अपने लुक को गॉजियस बनाए रखने के लिए शुगर, कार्ब्स, जंक फूड, तेल खाने से बचती हैं. बहुत सारा पानी पीती हैं और एक दिन में 8 बार मील लेती हैं.

– ब्रेकफास्ट: ब्रेड टोस्ट, कॉर्नफ्लेक्स, रोज़ाना बिना शक्करवाली 1 कप हर्बल टी और कॉफी+पोहा+एग व्हाइट सैंडविच.
– मिड मार्निग स्नैक्स: 1 ग्लास सब्ज़ियों/फलों का जूस+1 कटोरी सांबर के साथ 1 इडली.
– लंच: बिना घी लगी हुई 1 रोटी+सब्ज़ी+1 कटोरी दाल+दही.
– इवनिंग स्नैक्स: 1 कप शुगरफ्री चाय/काफी, फल.
– डिनर: बिना घी लगी हुई एक रोटी+1 कटोरी सब्ज़ी+1 कटोरी दाल+कभी-कभी ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट्स.

आलिया को बहुत कम तेल या बिना तेलवाला भोजन करना बहुत पसंद है. उनका डायट प्लान लो कार्ब और हाई प्रोटीन पर आधारित है. ओट्स, ताज़े फल, सलाद और दही खाना उन्हें अच्छा लगता है.

आपके लिए कितना फ़ायदेमंद है आलिया भट्ट का डायट व फिटनेस प्लान
आलिया भट्ट के डायट और फिटनेस प्लान में कभी कोई बदलाव नहीं होता, बदलती है, तो उनकी जीवनशैली संबंधी आदतें. आप भी अपनी जीवनशैली संबंधी आदतों को बदलकर अच्छी आदतों का निर्माण कर सकते हैं.
जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए:

– कुछ भी खाते समय उस फूड से मिलनेवाली कैलोरी गिनना बंद करें.
– ब्रेकफास्ट करना कभी न छोड़ें
– प्रोटीन रिच डायट खाएं.
– हेल्दी फैट्स खाएं, जैसे- एवोकैडो, ऑलिव ऑयल और नट्स आदि.
– आप जो करना चाहते हैं, उसे ज़रूर करें, ताकि तनावरहित रहें.
– अपने दिन की शुरुआत डिटॉक्स ड्रिंक से करें.
– लेट नाइट स्नैकिंग करने से बचें.
– ताज़े फल और सब्ज़ियों का जूस पीएं.
– 2 सप्ताह में एक बार चीट डे सेलिब्रेट करें.
– जल्दी सोए और जल्दी उठें.

और भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Deepika Padukone)

                – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli