Weight loss tip

सोेनाक्षी सिन्हा के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Sonakshi Sinha)

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने से पहले सोनाक्षी का वज़न 90 किलो था. लेकिन फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उन्होंने अपना वज़न 35 किलो तक कम किया है और अब फिट रहने के लिए सोनाक्षी रोज़ाना जिम जाती है और संतुलित डायट लेती है. सोनाक्षी के लिए इतना वेट लॉस करना आसान नहीं था. लेकिन वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करने जैसे-जैसे उनका वज़न कम होने लगा, उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा. वे अपने को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ से लेकर डायट का तक ख़्याल रखती हैं. सोनाक्षी का मानना है कि स्लिम और जीरो साइज़ उनके लिए नहीं है. इसलिए अपनी बॉडी की रिक्वायरमेंट के अनुसार मैं अपने को फिट रखती हूं.

वर्कआउट रिज़ीम
– सोनाली अपने डेली वर्कआउट सेशन में अलग-अलग तरह की मिक्स एक्सरसाइज़ और मसल्स को मज़बूत बनाने वाली एक्सरसाइज़ करती हैं, जिससे बॉडी में फ्लेक्सिीबिलिटी बढ़ती है और अनवांटेड फ्लेब भी कम होते हैं.
– उनके वर्कआउट रूटीन में-
– कार्डियो वर्कआउट
– फंक्शनल ट्रेनिंग
– वेट ट्रेनिंग
– स्पिानिंग
– हॉट योग
– अपने आप को फिट रखने के लिए सोनाक्षी दिन में दो बार जिम जाती हैं.
– सोनाक्षी जब वर्कआउट रूटीन से बोर हो जाती हैं, तो स्विमिंग करती हैं.

और भी पढ़ें: हिना खान के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Hina Khan)

फिटनेस टिप्स
– सोनाक्षी के लिए फिटनेस का अर्थ है हेल्दी बॉडी और हेल्दी माइंड. इसलिए अपनी फिट और डायट से जुड़ी हर छोटी-से-छोटी बात का ध्यान रखती है.

– मन को हेल्दी रखने के लिए सोनाक्षी मेडिटेशन करती हैं.

– हमेशा पॉजिटिव रहती हूं, ताकि ख़ुश रह सकूं.

ऐसा है सोनाक्षी का डायट प्लान

ब्रेकफास्ट: लो फैट मिल्क, सीरियल्स गेहूं के टोस्ट.

मिड डे: ग्रीन टी और ड्रायफ्रूट्स.

लंच: रोटी, सब्ज़ी और सलाद.

स्नैक्स: फ्रूट्स और ग्रीन टी.

डिनर: दाल, सब्ज़ी, चिकन और फिश.

– सोनाक्षी अपने दिन की शुरूआत गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पीती हैं.

– लंच में सब्ज़ी ज़रूर खाती हैं, ताकि बॉडी को विटामिन्स और मिनरल्स मिल सके.

– बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने के लिए ग्रीन टी पीती हैं.

– शाम को 6 बजे के बाद कार्बोहाइड्रेटवाली कोई भी चीज़ नहीं खाती.

– डिनर में अधिक से अधिक से प्रोटीन लेती हैं.

डायट टिप्स

– सोनाक्षी खाने की बेहद शौकीन है, इसलिए खाते समय इस बात का ध्यान रखती हैं कि खाना मसालेदार और ऑयली न हो.

– ज़्यादा कैलोरी वाला फूड नहीं खाती हैं.

– सप्ताह में एक दिन ‘चीट डे’ फॉलो करती हैं. उस दिन जीभर करके अपनी फेवरेट डिश, पेस्ट्री और चॉकलेट खाती हैं.

– सोनाली अपने मेटाबॉलिज़्म रेट को बढ़ाने के लिए हर दो-तीन घंटे में कुछ न कुछ खाती हैं.

– अपनी बॉडी को हाईड्रेट रखने के लिए वे खूब सारा पानी पीती हैं.

– सोनाली मानती है कि नींद भी वेट लॉॅस रूटीन का एक अहम् भाग है. इसलिए मैं 8 घंटे की नींद ज़रूर लेती हूं.

और भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के फिटनेस मंत्र (Fitness Mantra Of Parineeti Chopra)

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli