देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं, जिनका सिक्का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चलता है. प्रियंका एक ऐसी स्टार हैं जो अपनी…
देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं, जिनका सिक्का बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चलता है. प्रियंका एक ऐसी स्टार हैं जो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को सात फेरे लिए थे, अब दोनों एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बन चुके हैं. निक जोनस से पहले प्रियंका चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स संग जुड़ा था, लेकिन अपने अफेयर्स के अलावा प्रियंका और कई चीज़ों को लेकर विवादों में भी रह चुकी हैं. कभी उम्र के फासले तो कभी मनी माइंडेड होने को लेकर प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में रह चुकी हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ विवाद…
दरअसल, शादी के कुछ ही समय बाद एक लेख में प्रियंका चोपड़ा को लेकर लिखा गया था कि वो एक मनी माइंडेड सेलिब्रिटी हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक पावर मूव के हिस्से के रूप में निक जोनस से शादी की थी. इस लेख को लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी सुर्खियों में आ गई थीं. हालांकि विवाद बढ़ने पर प्रियंका के ससुराल वाले, जो जोनस और सोफी टर्नर ने इस लेख को घृणित और अनुचित बताते हुए लेखक की खूब आलोचना की थी. यह भी पढ़ें: फीफा में नोरा फतेही ने गर्व से लहराया भारत का तिरंगा, ‘जय हिंद’ के नारों के साथ किया चियर (Fifa World Cup 2022: Nora Fatehi waves India’s national flag with high pride, Wins hearts by shouting ‘Jai Hind’)
इसके अलावा जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की डेटिंग की खबरें मीडिया में आईं तब उम्र के फासले को लेकर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था. प्रियंका और निक पर हमेशा ही उनकी उम्र के अंतर के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. उम्र के फासले पर बात करते हुए प्रियंका ने एक बार कहा था कि मुझे वास्तव में हैरानी होती है कि जब लड़के की उम्र ज्यादा होती है तो कोई परवाह नहीं करता है और लोग इसे पसंद करते हैं, लेकिन अगर लड़की उम्र में बड़ी हो तो उसे पंसद नहीं किया जाता है.
कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जोनस हटा दिया था, जिसके तुरंत बाद लोगों ने यह मान लिया था कि प्रियंका और निक के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और वो अलग होने वाले हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स को बताया था कि मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि मैं चाहती थी कि मेरा यूजर नेम मेरे ट्विटर हैंडल से मेल खाए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे हकीकत में यह काफी मनोरंजक लगता है कि यह सब लोगों के लिए इतना बड़ा सौदा बन जाता है.
निक जोनस से पहले प्रियंका चोपड़ा शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं. बताया जाता है कि ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के दौरान शाहरुख और प्रियंका के बीच नज़दीकियां बढ़ गई थीं, जब इसकी भनक गौरी खान को लगी तो उन्होंने इस पर ऐतराज़ भी जताया था. वहीं अक्षय कुमार के साथ अफेयर की खबरें जब ट्विंकल खन्ना तक पहुंची, तो उन्होंने अक्षय के लिए प्रियंका के साथ काम करने पर बिल्कुल बैन लगा दिया था. यह भी पढ़ें: ‘पोर्न इंडस्ट्री ट्राई करो’- भूमि पेंडनेकर को रिवीलिंग ब्रालेट- साड़ी लुक में देखकर भड़के यूजर्स, बोले, ‘निहायती बेहूदा’ (‘Porn industry try kro’: Users slam Bhumi Pednekar for her look in a revealing bralette blouse and Saree, call it ‘Nihayati Behooda’)
इतना ही नहीं करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा की कैट फाइट से तो हर कोई वाकिफ है. एक बार करीना कपूर ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में प्रियंका के एक्सेंट को लेकर कहा था कि उन्हें हैरानी होती है कि वो इतना एक्सेंट लाती कहां से हैं इसके जवाब में प्रियंका ने कहा था कि वो इतना एक्सेंट वहीं से लाती हैं, जहां से उनका बॉयफ्रेंड यानी सैफ अली खान लाते हैं.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…