बॉलीवुड ब्यूटीज़ के ब्यूटी देखकर आपको भी लगता होगा कि ये अपनी स्किन के लिए पता नहीं क्या क्या करती होंगी, महंगे महंगे स्किन ट्रीटमेंट्स…
बॉलीवुड ब्यूटीज़ के ब्यूटी देखकर आपको भी लगता होगा कि ये अपनी स्किन के लिए पता नहीं क्या क्या करती होंगी, महंगे महंगे स्किन ट्रीटमेंट्स कराती होंगी, न जाने कितने ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती होंगी. लेकिन ये सच नहीं है. ऐश्वर्या से लेकर दीपिका पादुकोण तक स्किन को फ्लॉलेस बनाये रखने के ईजी किचन रेमेडीज यूज़ करती हैं. आप भी जानें इनके होम ब्यूटी सीक्रेट्स और बन जाएं इनकी ही तरह खूबसूरत.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण सोने से पहले स्किन क्लीन करना नहीं भूलतीं. उनका कहना है कि ब्यूटीफुल स्किन के लिए क्लींजिंग बेहद ज़रूरी है. इसके अलावा उन्हें स्पा कराना भी बहुत पसंद है. वो जब भी बेंगलुरु अपने घर जाती हैं, खुद को रिलैक्स करने के लिए स्पा ट्रीटमेंट ज़रूर लेती हैं. इस सबका असर इनकी फ्लॉलेस स्किन पर देखा जा सकता है.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका बालों की खूबसूरती के लिए नारियल तेल से हेयर मसाज को बेहद ज़रूरी मानती हैं. उनको स्किन की खूबसूरती का सीक्रेट है दही-हल्दी से बना फेसपैक.
अनुष्का शर्मा
प्रियंका जहां कोकोनट ऑइल को हेयर एसेंशियल मानती हैं, वहीं अनुष्का के लिए कोकोनट ऑइल स्किन टॉनिक है. इसके अलावा वो नियमित तौर पर बनाना यानी केला मैश करके अपनी स्किन पर ज़रूर लगाती हैं. उनका मानना है कि इससे उनकी स्किन में एक्स्ट्रा ग्लो आता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या का ब्यूटी मन्त्रा है खूब सारा पानी पीना. खुद रिलैक्स करने से पहले ये अपनी स्किन के रिलैक्सेशन का ध्यान रखती हैं. खूब पानी पीती हैं और खुद को मेंटली रिलैक्स रखती हैं. इसके अलावा उनका ब्यूटी सीक्रेट है वो चेहरे पर रेगुलर ककड़ी का जूस अप्लाई करती हैं.
कटरीना कैफ
एक ब्यूटी रूल, जो कटरीना फॉलो करना नहीं भूलतीं, वो है खुद को हाइड्रेटेड रखना. खूब सारा पानी पीने के अलावा कटरीना स्किन को मॉइश्चराइज करना नहीं भूलतीं. उनका कहना है मेकअप से पहले भी सभी को मॉइस्चराइजर ज़रूर अप्लाई करना चाहिए. इसके अलावा सन प्रोटेक्शन के लिए वो रेगुलरली सनस्क्रीन भी अप्लाई करती हैं.
आलिया भट्ट
ब्यूटी स्लीप ही आलिया का ब्यूटी सीक्रेट है. वो रोजाना 7 से 8 घण्टे ज़रूर सोती हैं और कहती हैं कि अच्छी स्किन के लिए अच्छी नींद ज़रूरी है. इसके अलावा वो अपना मल्टी विटामिन्स लेना नहीं भूलतीं.
करीना कपूर
करीना का ब्यूटी फार्मूला भी है खुद को हाइड्रेटेड रखना. वो जूस वगैरह की बजाय नेचुरल पानी पीना पसन्द करती हैं और कोशिश करती हैं कि कम से चार लीटर पानी दिनभर में पी लें.
मलाइका अरोड़ा
47 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस की ब्यूटी को चैलेंज देने वाली मलाइका दिन की शुरुआत गुनगुने नींबू पानी से करती हैं. वो कहती हैं इससे उनकी बॉडी डिटॉक्सीफाई होती है, जिसका ग्लो चेहरे पर नज़र आता है. इसके अलावा वो फ्रेश एलोवेरा जेल अप्लाई करती हैं. उनके स्किन केअर रूटीन में ज़्यादातर चीज़ें किचन की ही होती हैं.
काजोल
काजोल की खूबसूरती भी उम्र के साथ निखरती ही जा रही है. इसका सबसे बड़ा सीक्रेट वो मानती हैं कि वो कभी मेकअप के साथ नहीं सोतीं. सोने से पहले अच्छी तरह मेकअप रिमूव करना नहीं भूलतीं. इसके अलावा वो स्किन केअर रूटीन क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग फ़ॉलो करना नहीं भूलतीं.
माधुरी दीक्षित
माधुरी का ब्यूटी सीक्रेट है लाइफ में डिसिप्लिन मेंटेन करना. एक्ट्रेस का मानना है कि रेगुलर एक्सरसाइज-योगा और हेल्दी डाइट आपकी बॉडी को ही नहीं आपके मन को भी खूबसूरत बनाता है.
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…