Close

आलिया-रणबीर से लेकर सोनम-आनंद तक, साल 2022 में बॉलीवुड के इन कपल्स के घर गूंजी किलकारी (From Alia-Ranbir to Sonam-Anand, These Bollywood Couples Became Parents in Year 2022)

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रेटीज़ के लिए दो साल कुछ खास नहीं रहे तो वहीं साल 2022 कई सेलिब्रिटी कपल्स के लिए बहुत लकी साबित हुआ है. इसी साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे जहां शादी के बंधन में बंधे तो वहीं कई सेलेब्स के घर बच्चे की किलकारी गूंजी. जी हां, बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई कपल्स इस साल मम्मी-पापा बने हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर सोनम कपूर-आनंद आहूजा जैसे कई स्टार कपल्स के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

सोनम कपूर-आनंद आहूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बी-टाउन के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार सोनम कपूर और आनंद आहूजा के लिए यह साल काफी लकी साबित हुआ है. इसी साल सोनम कपूर ने बेटे वायु कपूर को जन्म दिया. अनिल कपूर की लाड़ली ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी और बेटे के जन्म के बाद भी वो लाइमलाइट में बनी रहीं. यह भी पढ़ें: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लाड़ली हुई 1 महीने की, पति संग केक काटकर एक्ट्रेस ने सेलिब्रेट किया बेटी देवी का वन मंथ बर्थडे (Bipasha Basu-Karan Singh Grover’s Daughter “Devi Turns 1 Month”, Actress Celebarted With Hubby By Cutting Cake)

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लंबी डेटिंग के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2022 में ही शादी के बंधन में बंधे और इसी साल वो पैरेंट्स भी बन गए. आलिया और रणबीर ने अप्रैल महीने में शादी की थी और इसी साल नवंबर महीने में कपल ने अपनी बेटी राहा का इस दुनिया में स्वागत किया. शादी के दो महीने बाद जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से अपने पति निक जोनस के साथ यूएस में रह रही हैं. साल 2022 की शुरुआत में ही प्रियंका और निक माता-पिता बने हैं. कपल ने सरोगेसी के ज़रिए बेटी मालती मैरी को जन्म दिया है. प्रियंका अपनी बेटी के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.

बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के करीब छह साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु मां बनी हैं. जी हां, बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने इसी साल अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया है. बिपाशा ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉट करके अपनी तस्वीर शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. कपल ने बेटी का नाम देवी रखा है.

नयनतारा और विग्नेश शिवान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवान के लिए साल 2022 लकी रहा है. दोनों ने इसी साल 9 जून को शादी की थी और शादी के कुछ ही महीने बाद सरोगेसी के ज़रिए कपल जुड़वा बेटों के माता-पिता बन गए. हालांकि सरोगेसी के ज़रिए बच्चों के जन्म को लेकर कपल विवादों में भी घिरा, लेकिन फिर उन्हें क्लीन चीट मिल गई.

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया जहां काफी समय से ड्रग्स केस में पुलिस की जांच का सामना कर रहे हैं तो वहीं इस साल कपल के घर बच्चे की किलकारी भी गूंजी है. कपल ने इसी साल अप्रैल में बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है, लेकिन भारती उन्हें प्यार से गोला कहकर पुकारती हैं. यह भी पढ़ें: ‘जब आलिया शूट पर होंगी तो मैं रखूंगा राहा का ख्याल’, बेटी के लिए रणबीर कपूर ने लिया बड़ा फैसला, लेंगे काम से ब्रेक (‘Maybe I’ll take a break for Raha when Alia is working’, Ranbir Kapoor opens up on dividing parenting duties with Alia Bhatt)

देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के करीब 11 साल बाद टीवी के सियाराम देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी इसी साल पैरेंट्स बने हैं. इसी साल 3 अप्रैल को जहां कपल के घर पहली बेटी की किलकारी गूंजी तो वहीं इसी साल 11 सितंबर को पहली बेटी के जन्म के सात महीने बाद ही देबीना दूसरी बार बेटी की मां बन गईं. जी हां, कपल एक साल में दो बेटियों के माता-पिता बने हैं.

Share this article