Categories: FILMTVEntertainment

दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

एक वो जमाना था जब फिल्म में हीरो का होना जरूरी माना जाता था, लेकिन अब वो जमाना बीत चुका है. आज के समय में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस अपने दम पर बिना एक्टर के भी फिल्म को हिट कराने का जज्बा रखती हैं. ऐसे में अब किसी भी एक्ट्रेस को फीस के तौर पर एक्टरों की तुलना में ज्यादा कम फीस नहीं मिलती, बल्कि कई एक्ट्रेस तो ऐसी हैं जो कई एक्टरों से ज्यादा फीस लेती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो फीस के तौर पर सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका पादुकोण एक फिल्म में काम करने के बदले 15 से 30 करोड़ रुपए तक का फीस लेती हैं. ऐसे में वो इंडस्ट्री की सबसे हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन जाती हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका के अलावा किसके लिए धड़कता है रणवीर सिंह का दिल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब (Apart From Deepika, For Whom Does Ranveer Singh’s Heart Beats, The Actor Gave A Funny Answer)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत – बॉलीवुड बैवाक और धाकड़ गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत की एक्टिंग स्किल से हर कोई वाकिफ है. वो अकेले के दम पर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का हुनर रखती हैं. ऐसे में एक फिल्म में काम करने के लिए फीस के तौर पर वो 15 से 27 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: जब विकी ने अपने घरवालों को बताया कि वो कटरीना से शादी करना चाहते हैं, ऐसा था उनका रिएक्शन (When Vicky Told His Family That He Wanted To Marry Katrina, This Was Their Reaction)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ – बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कटरीना कैफ एक फिल्म में काम करने के लिए 15 से 21 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: ‘देवदास’ की शूटिंग के दौरान जब ऐश्वर्या राय के कान से बहने लगा था खून (Aishwarya Rai’s Ear Started Bleeding During The Shooting Of ‘Devdas’)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट – हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की नंबर 1 एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट एक फिल्म में काम करने के लिए 22 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट को फीस के तौर पर 10 करोड़ रुपए दिए गए थे, जबकि वहीं विकी कौशल को उसी फिल्म में काम करने के लिए मात्र 3-4 करोड़ रुपए ही मिले थे, जो कि आलिया के फीस से काफी ज्यादा कम था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

श्रद्धा कपूर – ‘आशिकी’, ‘एक विलेन’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘स्त्री’ जैसी शानदार फिल्मों में जानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक फिल्म के लिए 7 से 23 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉपी को लॉन्च करने के लिए दीपिका पादुकोण को ही क्यों चुना गया, जानें क्या है खास वजह (Why Deepika Padukone Was Chosen To Launch The Trophy Of FIFA World Cup, Know What Is The Special Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान – बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार करीना कपूर खान दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी हीं शानदार एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया है. करीना एक फिल्म में काम करने के बदले 12 से 18 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

पुण्याच्या सई आणि शरयु ठरल्या ‘मी होणार सुपरस्टार जल्लोष ज्युनियर्स’च्या महाविजेत्या (Sai And Sharayu From Pune Won The Title Of ‘Superstars’ In ‘Me Honar Superstar Jallosh Juniors’ Show)

स्टार प्रवाहवरील ‘मी होणार सुपरस्टार जल्लोष ज्युनियर्सचा’ कार्यक्रमाचा महाअंतिम सोहळा नुकताच जल्लोषात पार पडला. सागर…

June 5, 2023

इन ग़लत आदतों के कारण कमज़ोर हो जाता है हमारा दिमाग़ (Our Brain Becomes Weak Due To These Bad Habits)

ज़िंदगी में कामयाब होने, व्यावहारिक बनने, आगे बढ़ने में हमारा दिमाग़ ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता…

June 4, 2023

अविका गौर ही नहीं, टीवी पर नाम कमाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने भी बड़े पर्दे पर आज़माई अपनी किस्मत (Not only Avika Gor, After Getting Fame on TV, These Actresses Also Tried Their Luck in Bollywood)

टीवी की दुनिया की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेस सीरियल्स में आदर्श बहू का किरदार निभाकर घर-घर…

June 4, 2023

गर्मियों में बच्‍चों के लिए हेल्दी स्‍नैक्‍स: ट्राई करें ये 6 मज़ेदार और पौष्टिक विकल्प (Healthy Summer Snacks For Kids: Try These 6 Fun And Nutritious Options)

स्‍कूलों में पढ़ाई का मौजूदा सेशन खत्‍म हो गया है और बच्‍चों की छुट्टियां शुरू…

June 4, 2023
© Merisaheli