बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और बेटी 'राहा' की मॉम आलिया भट्ट इंडस्ट्री की उन टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी बेहतरीन फिल्मों के ज़रिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. रणबीर कपूर की वाइफ और राहा की मॉम आलिया से जुड़ी हर एक चीज़ जानने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. कुछ समय पहले ही आलिया ने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और अपने फैन्स को अपनी अजीबो-गरीब आदतों के बारे में बताया था. जी हां, अपनी लिपस्टिक खाने से लेकर कान साफ करने तक, चलिए जानते हैं आलिया भट्ट की कुछ अजीबो-गरीब आदतें, जिन्हें जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.
आलिया भट्ट ने खुद के बारे में हैरान करने वाली बातें बताते हुए कहा कि वो अपने सपनों को कंट्रोल कर सकती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें ऑर्गेनाइज वे में रहना काफी पसंद हैं, लेकिन वो खुद एक मेस्सी किस्म की इंसान हैं. आलिया जब भी फिल्म की शूटिंग करती हैं और उनका एक शॉट खत्म होता है तो वो अपनी नाक छूती हैं. ऐसा वो क्यों करती हैं, इसकी वजह वो खुद भी नहीं जानती हैं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने भेजे सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए प्यारे गिफ्ट्स (Alia Bhatt Sends Lovely Gifts For Sonam Kapoor And Anand Ahuja’s Baby Boy Vayu Kapoor Ahuja)
अगर कोई आलिया के कंधे पर थपकी देता है तो यह उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है, इससे उन्हें अजीब सी झुंझलाहट महसूस होती है. शॉपिंग के मामले में उनका कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग के साथ वो काफी अच्छी हैं, लेकिन फिज़िकल शॉपिंग को लेकर उनके पास धैर्य की कमी है. वो अक्सर अपनी बहन शाहीन से अजीबो-गरीब सवाल करती हैं और यह उम्मीद करती हैं कि उनके पास एक्ट्रेस के सवालों के जवाब होंगे.
आलिया सुबह जल्दी उठने वाली इंसान हैं, उन्हें आंख मारना नहीं आता है. वो कान साफ करने, नाखूनों की सफाई करने और पैरों की सफाई को लेकर काफी सतर्क रहती हैं. लिपस्टिक लगाने का भी उनका एक अजीब तरीका है. ज्यादातर लोग जहां अपनी लिपस्टिक पर मुंह लगाते हैं तो आलिया अपना मुंह लिपस्टिक पर लगाती हैं, फिर उसे मिटा देती हैं. कई बार तो वो अपनी लिपस्टिक खा जाती हैं.
एक्ट्रेस को लगता है कि वो काफी सहज हैं, उनके पास 6,9,1 और 8 नंबर की चीजें हैं. अगर वो अपसेट होती हैं या फिर किसी बात तो लेकर इरिटेट हो जाती हैं तो F.R.I.E.N.D.S का एक एपिसोड देख लेती हैं और उनका मूड़ ठीक हो जाता है. आलिया को पानी बहुत पसंद है, अगर एक ही चीज खानी हो तो आलिया पोहा और छाछ लेना पसंद करती हैं.
काम के बाद फिल्म के बजाय आलिया किसी शो का एक एपिसोड देखना पसंद करती हैं. पढ़ाई करने पर उन्हें नींद आने लगती है. जिम में वर्कआउट के दौरान वो पुल ओवर करना नहीं भूलती हैं, क्योंकि यह उनका फेवरेट एक्सरसाइज है. कभी-कभी वो अपने सपनों को भी कंट्रोल कर सकती हैं, लेकिन उन्हें अंधेरे कमरों से काफी डर लगता है.
एक्ट्रेस की मानें तो वो बहुत बुरी झूठी हैं यानी वो झूठ नहीं बोल पाती हैं. बचपन में आलिया मेहंदी की खूशबू की दीवानी थीं, लेकिन अपनी ही शादी में वो मेहंदी लगवाते-लगवाते बोर हो गई थीं. आलिया के पास एक मेमोरी बुक है, जिसे उन्होंने 12 साल की उम्र से भरना शुरु कर दिया था. यह भी पढ़ें: हसबैंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट ने किया रोमांटिक वॉक, लंदन से शेयर की लेटेस्ट फोटोज़ (Alia Bhatt Takes a Romantic Walk With Ranbir, Shares New Photos From London)
बहरहाल, आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. आलिया अब जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नज़र आएंगी, जिसमें उनके अपोज़िट रणवीर सिंह नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट जल्दी ही फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखाई देंगी.