बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने वाले कई दिग्गज सेलिब्रिटी ऐसे हैं जिनके बच्चे भी ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं. हालांकि स्टारकिड्स के…
बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने वाले कई दिग्गज सेलिब्रिटी ऐसे हैं जिनके बच्चे भी ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं. हालांकि स्टारकिड्स के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना भले ही आसान हो, लेकिन कामयाबी पाने के लिए उन्हें भी खुद को साबित करना पड़ता है. ऐसे कई स्टारकिड्स हैं, जो इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद फिल्मों में लगातार सफलता के नए आयाम को छू रहे हैं. फिल्मों में नाम और शोहरत पाने के बाद कई स्टार किड्स ने अपना खुद का आशियाना भी खरीद लिया है. आइए जानते हैं जान्हवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक, फिल्मों सफलता मिलने के बाद अपना आशियाना खरीदने वाले स्टारकिड्स के बारे में…
जान्हवी कपूर
बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में बांद्रा के एक पॉश इलाके में अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. जान्हवी के इस आशियाने की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना पहला घर बेचने के बाद यह दूसरा घर खरीदा है. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)
आलिया भट्ट
मॉम-टू-बी आलिया भट्ट ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सफलता पाते ही आलिया भट्ट ने भी खुद का आशियाना खरीदा था, जिसमें वो शादी से पहले तक अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ रहा करती थीं.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपना अलग आशियाना बना चुके थे. बताया जाता है कि रणबीर ने साल 2016 में एक बैचलर पैड खरीदा था, जिसे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिज़ाइन किया था. रणबीर के बैचलर पैड की कीमत 35 करोड़ रुपए बताई गई थी.
सोनम कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर ने साल 2015 में मुंबई में करीब 35 करोड़ रुपए की कीमत वाला आलीशान घर खरीदा था. आपको बता दें कि साल 2007 में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद सोनम की यह पहली प्रॉपर्टी थी.
टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के लाड़ले टाइगर श्रॉफ कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम भी हासिल कर चुके हैं. फिल्मों में सफलता पाने के बाद टाइगर ने भी अपना एक अलग आशियाना बना लिया. उन्होंने मुंबई के एक पॉश इलाके में सी-फेसिंग वाले लोकेशन पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है.
अर्जुन कपूर
जान्हवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों में आने के बाद अर्जुन कपूर ने भी मुंबई के एक पॉश इलाके में 4 बीएचके वाला आलीशान फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई थी. यह भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर ने खोला बेटी जान्हवी कपूर का ऐसा राज़, शर्म से पानी-पानी हो गईं एक्ट्रेस (Boney Kapoor Revealed Such a Secret of Daughter Janhvi Kapoor, Actress Got Embarrassed)
वरुण धवन
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी से पहले ही वरुण ने अपने लिए एक नया घर खरीद लिया था. आपको बता दें कि वरुण धवन ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके कुछ ही समय बाद वो खुद के घर के मालिक बन गए, उनके घर की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई थी.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता…
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…