बेशक बॉलीवुड के कई टॉप सितारे अपनी दमदार एक्टिंग और अपने स्टाइल के लिए अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. इन स्टार्स के लिए फैन्स की दीवानगी देखते ही बनती है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. फैन्स के बीच लाइमलाइट में रहने वाले कई सितारे विवादों के चलते भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. जी हां, कई सेलेब्स तो अपने गुस्से को पब्लिक प्लेस पर भी जाहिर कर चुके हैं, जिसकी वजह से किसी स्टार को सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी तो किसी को पुलिस थाने के चक्कर तक लगाने पड़ गए. एक नज़र डालते हैं पब्लिक प्लेस पर अपना आपा खो देने वाले सितारों की लिस्ट पर, जिसमें कंगना रनौत से लेकर अक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत वैसे तो अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन कई बार वो एग्रेसिव भी हो जाती हैं. एक्ट्रेस कई बार पब्लिक इंटरव्यू के दौरान अपना आपा खोते हुए गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं. एक बार तो वो एक पत्रकार के सवाल पर इस कदर भड़क गई थीं कि माहौल काफी गर्म हो गया था, लेकिन फिर उन्होंने बात को संभालने की कोशिश भी की थी. यह भी पढ़ें: तो इसलिए कनाडा के नागरिक बन गए थे खिलाड़ी अक्षय कुमार, सालों बाद एक्टर ने बताई इसकी असली वजह (So That’s Why Akshay Kumar become Canadian Citizen, After Years Actor Revealed Real Reason for This)
अक्षय कुमार
खिलाड़ी अक्षय कुमार वैसे तो काफी जॉली और कूल किस्म के इंसान माने जाते हैं, लेकिन वो भी पब्लिक प्लेस पर अपना आपा खो चुके हैं. खबरों के मुताबिक, फिल्म 'गब्बर इज बैक' के सेट पर उन्होंने गुस्से में आकर एक शख्स को थप्पड़ मार दिया था. बताया गया था कि गार्ड के मना करने के बाद भी एक शख्स लगातार सेट पर फोटोज़ क्लिक कर रहा था, खिलाड़ी कुमार ने भी ऐसा करने से उसे मना किया, लेकिन जब वो नहीं माना तो एक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम वैसे तो काफी कूल मिजाज के एक्टर हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पब्लिक प्लेस पर आपा खोने वाले सितारों में जॉन अब्राहम का नाम भी शामिल है. दरअसल, एक बार उन्होंने अपने एक फैन को धक्का दे दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अपने इस बर्ताव के लिए एक्टर को लोगों की आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी पब्लिक प्लेस पर अपना आपा खोते हुए गुस्सा ज़ाहिर कर चुके हैं. दरअसल, एक बार सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना और मलाइका अरोड़ा के साथ डिनर करने के लिए गए थे, तभी उनका एक शख्स से झगड़ा हो गया और नौबत हाथापाई तक की आ गई थी. सैफ ने शख्स को एक जोरदार मुक्का मारा था, जिसके चलते उसकी नाक टूट गई और एक्टर को जेल भी जाना पड़ गया था. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, जब इन सितारों के डूबते करियर को साउथ के डायरेक्टर्स ने दी नई उड़ान (From Salman Khan to Akshay Kumar, When South Directors Help These Stars to Save their Career)
गोविंदा
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा अपने फनी अंदाज के लिए फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन वो अक्सर अपनी बातों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन उनका गुस्सैल अंदाज़ भी फैन्स देख चुके हैं. एक बार उन्होंने अपना आपा खोते हुए फैन को थप्पड़ मार दिया था, जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. कोर्ट ने उन पर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया था.