Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर खान से लेकर शिल्पा शेट्टी और मलाइका तक, इन एक्ट्रेसेस की हुई है सिजेरियन डिलीवरी (From Kareena Kapoor Khan to Shilpa Shetty and Malaika, These actresses became mothers through cesarean delivery)

एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. 21 फरवरी को करीना ने अपने दूसरे बेटे को सी-सेक्शन यानि के सीजेरियन डिलीवरी के ज़रिए जन्म दिया है. करीना ही नहीं, बॉलीवुड में और भी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्हें अलग-अलग वजहों से सी-सेक्शन सिजेरियन का ऑप्शन चुनना पड़ा. आइए, जानते हैं कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल:


करीना कपूर खान

इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे एक्ट्रेस करीना कपूर खान की. 40 साल की उम्र में करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को सी -सेक्शन यानि सीजेरियन डिलीवरी के ज़रिये जन्म दिया है. करीना के बड़े बेटे तैमूर को डिलीवरी भी सी-सेक्शन से ही हुई थी और तैमूर के जन्म के कुछ महीनों बाद ही करीना अपनी फिटनेस को दोबारा पाने में जुट गई थीं और चंद महीनों में ही अपना मैटरनिटी फैट कम कर लिया था.

मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की स्टाइल दीवा मलाइका अरोड़ा का बोल्ड हॉट और सेक्सी अंदाज उनके फैन्स को दीवाना बना देता है. उनके फ़ैन्स भी मानते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ साथ मलाइका अरोड़ा और भी हॉट होती जा रही हैं. मलाइका आज भी जिस तरह ठुमके लगाती हैं और जिस तरह से उन्होंने अपना फिगर मेंटेन रखा है, उसे देखने के बाद आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि मलाइका ने भी अपने बेटे अरहान को सी-सेक्शन के ज़रिए जन्म दिया था, लेकिन इसके बावजूद आज भी फिगर के मामले में मलाइका को कोई टक्कर नहीं दे सकता.

काजोल

एक्ट्रेस काजोल दो बच्चों की मां हैं. काजोल ने साल 2003 में बेटी न्यासा को जन्म दिया था और 2010 में काजोल के बेटे युग का जन्म हुआ था. काजोल की भी दोनों डिलीवरी सी-सेक्शन से ही हुई है.

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड की यमी मम्मी शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शिल्पा ने राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी. 2012 में वो मां बनीं. उनके बेटे विवान का जन्म भी सी सेक्शन से हुआ था. हालांकि शिल्पा और राज कुंद्रा 2020 में बेटी समीषा के भी प्राउड पेरेंट्स बने हैं, लेकिन समीषा का जन्म सरोगोसी के ज़रिए हुआ है.

मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी भी इंडस्ट्री की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं. मंदिरा को शादी के 12 साल बाद साल 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया था. मंदिरा बेदी की डिलीवरी भी सी-सेक्शन से हुई थी.

लारा दत्ता

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी की है. लारा को भी एक बेटी है, जिसका नाम है सायरा भूपति. उनकी बेटी सायरा का जन्म भी सी-सेक्शन से हुआ है. लेकिन सिजेरियन डिलीवरी के बावजूद लारा की खूबसूरती और फिटनेस पर न तब कोई फर्क पड़ा था, न अब पड़ा है.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024
© Merisaheli