Close

करीना से लेकर कटरीना और दीपिका तक ने ब्रेकअप के बाद किया अपने एक्स के साथ फिल्मों में काम (From Kareena To Katrina And Deepika, After The Breakup, They Worked In Films With Their Ex)

बॉलीवुड सितारों के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. किसी की लव स्टोरी को जानकर फैंस दंग रह जाते हैं, तो किसी का ब्रेकअप लोगों को हैरान कर जाता है. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसिनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स के साथ फिल्मों में काम कर हर किसी को चौंका दिया. उन अभिनेत्रियों की इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और कटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि ब्रेकअप के बाद इन्होंने अपने एक्स के साथ किन फिल्मों में काम किया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान - नवाब खानदान की बहू और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. एक समय में एक्टर शाहिद कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में रहती थीं. फैंस को उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने ब्रेकअप के बाद फिल्म 'उड़ता पंजाब' में साथ काम किया था, जिससे उनके फैंस काफी हैरान भी हुए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ - बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफेयर को लेकर जिन सितारों के नाम सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे उनमें कटरीना कैफ और रणबीर कपूर का नाम भी शामिल रहा है. दोनों के अफेयर की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती थी. लेकिन किसी वजह से इनका भी ब्रेकअप हो गया और दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई. हालांकि ब्रेकअप के बाद इन दोनों ने साथ में फिल्म 'जग्गा जासूस' में काम किया था.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

श्रद्धा कपूर - एक समय में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ा था. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. इन सबके बाद भी दोनों ने फिल्म 'ओके जानू' में एक साथ काम किया था. वैसे इन दोनों ने कभी अपने अफेयर या फिर ब्रेकअप के बारे में कभी कोई बात नहीं की थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा - देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा आज के समय में ग्लोबल अइकन बनी हुई हैं. आज वो निक जोनस के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं. लेकिन एक समय वो भी था जब शाहिद कपूर के साथ प्रियंका के अफेयर की खबरें बी टाउन के गलियारों में सुर्खियां बटोरती थीं. लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में दोनों साथ नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: स्टार किड्स को मिलने वाली फिल्मों पर छलका जान्हवी कपूर का दर्द, बोलीं- हम इतने अमीर नहीं (Janhvi Kapoor’s Pain On Star kids Film, Said – We Are Not So Rich)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा - रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर की खबरें भी खूब रही थी. हालांकि इस पर दोनों ने कभी कुछ नहीं बोला. बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी. इन सबके बाद अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह फिल्म 'दिल धड़कने दो' में साथ नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: जब एक शॉट देने के बाद फिल्म से निकाली गई थीं कटरीना कैफ, लगा था करियर खत्म हो गया (When Katrina Kaif Was Removed From The Film After Giving A Shot, It Was Thought That Her Career Was Over)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस अफेयर की खबरें सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनमें से रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण भी एक हैं. लेकिन जब इनका ब्रेकअप हुआ तो हर कोई हैरान रह गया था. क्योंकि किसी ने भी इन दोनों के ब्रेकअप की उम्मीद नहीं की थी. हालांकि ब्रेकअप के बाद दोनों फिल्म 'ये जवानी ये दीवानी' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे.

Share this article