बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की लाइपस्टाइल कितनी हाइक्लास होती है, इसे तो हम सभी जानते ही हैं. चकाचौंध भरी इंडस्ट्री के ये सितारे जो भी करते हैं, वो आम लोगों की सोच से भी काफी ज्यादा होता है. यही वजह है कि इनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में इनके फैंस जानने को उत्सुक रहते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्होंने शादी के बाद किस खूबसूरत जगह को अपने हनीमून के लिए चुना था.

कटरीना कैफ-विक्की कौशल - बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. शादी के बाद ये कपल हनीमून मनाने के लिए मालदीव गए थे, जो हर नए कपल के फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है.

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा - शिल्पा शेट्टी ने जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. इस कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद हनीमून मनाने के लिए बाहमास को चुना था.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली - बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फेमस क्रिकेटर विराट कोहली से 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी. इन्होंने सबसे छुपकर इटली में कुछ करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी. शादी के बाद भारत आकर दिल्ली और मुंबई में इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें तमाम हस्तियों को इनवाइट किया गया था. शदी के बाद ये कपल हनीमून मनाने के लिए फिनलैंड गए थे.

करीना कपूर खान-सैफ अली खान - काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर और सैफ अली खान ने शादी की थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने स्विटजरलैंड के गस्ताद गए थे.

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन - बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ब्यूटिफुल कपल में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. इनकी शादी के चर्चे काफी दिनों बाद तक भी होते रहे थे. शादी के बाद हनीमून मनाने ये कपल यूरोप गए थे.