Categories: FILMTVEntertainment

कैटरीना से लेकर अनुष्का तक, इन खूबसूरत जगहों पर हनीमून मनाने गए थे ये सितारे (From Katrina To Anushka Sharma, These Stars Went For Honeymoon In These Beautiful Places)

बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की लाइपस्टाइल कितनी हाइक्लास होती है, इसे तो हम सभी जानते ही हैं. चकाचौंध भरी इंडस्ट्री के ये सितारे जो भी करते हैं,…

बॉलीवुड सिलेब्रिटीज की लाइपस्टाइल कितनी हाइक्लास होती है, इसे तो हम सभी जानते ही हैं. चकाचौंध भरी इंडस्ट्री के ये सितारे जो भी करते हैं, वो आम लोगों की सोच से भी काफी ज्यादा होता है. यही वजह है कि इनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में इनके फैंस जानने को उत्सुक रहते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं कि उन्होंने शादी के बाद किस खूबसूरत जगह को अपने हनीमून के लिए चुना था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ-विक्की कौशल – बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट लव्ड कपल में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. शादी के बाद ये कपल हनीमून मनाने के लिए मालदीव गए थे, जो हर नए कपल के फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा – शिल्पा शेट्टी ने जाने माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 22 नवंबर 2009 को शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट किया था. इस कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद हनीमून मनाने के लिए बाहमास को चुना था.

ये भी पढ़ें: क्या इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी? जानें कौन हैं अलेक्जेंडर एलेक्स (Is Disha Patani Dating This Mystery Man? Know Who Is Alexander Alex)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली – बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फेमस क्रिकेटर विराट कोहली से 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी. इन्होंने सबसे छुपकर इटली में कुछ करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी. शादी के बाद भारत आकर दिल्ली और मुंबई में इन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था, जिसमें तमाम हस्तियों को इनवाइट किया गया था. शदी के बाद ये कपल हनीमून मनाने के लिए फिनलैंड गए थे.

ये भी पढ़ें: ‘धर्मा प्रोडक्शन ने लॉन्च किया, इसलिए मिलती है नफरत’, जानें ऐसा क्यों सोचती हैं जान्हवी कपूर (Dharma Production Has Launched Me, That’s Why I Get Hate, Know Why Janhvi Kapoor Think So)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान-सैफ अली खान – काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर और सैफ अली खान ने शादी की थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने स्विटजरलैंड के गस्ताद गए थे.

ये भी पढ़ें: कभी वरुण धवन को था सानिया मिर्जा पर क्रश, एक्टर ने बताया पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा (Varun Dhawan Once Had A Crush On Sania Mirza, The Actor Told An Interesting Story Of Their First Meeting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन – बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे ब्यूटिफुल कपल में से एक ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. इनकी शादी के चर्चे काफी दिनों बाद तक भी होते रहे थे. शादी के बाद हनीमून मनाने ये कपल यूरोप गए थे.

ये भी पढ़ें: अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखेंगी आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की वजह (Alia Bhatt Will Keep Her Daughter Away From The Camera, The Actress Told The Reason Behind It)

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli