Categories: FILMTVEntertainment

रणवीर सिंह से लेकर जान्हवी कपूर तक, साल 2022 में बॉलीवुड के इन सितारों ने खरीदा नया आशियाना (From Ranveer Singh to Janhvi Kapoor, These Bollywood Stars Bought New Home in Year 2022)

साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और लोग अभी से नए साल की तैयारियों में जुट गए हैं. बेशक साल 2022 जहां कई…

साल का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और लोग अभी से नए साल की तैयारियों में जुट गए हैं. बेशक साल 2022 जहां कई लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा तो वहीं कई लोगों के लिए यह साल कई मायनों में बेहद खास साबित हुआ है. खासकर बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो इंडस्ट्री के कई कपल्स के घर इस साल बच्चे के किलकारी गूंजी हैं तो कई कपल्स शादी के बंधन में बंधे हैं, जबकि कई सितारे इस साल अपने लिए नया आशियाना खरीदने में कामयाब रहे हैं. जी हां, अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए मशहूर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस साल आलीशान घर खरीदा है, आइए एक नज़र डालते हैं उन सितारों पर…

रणवीर सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह ने इस साल मुंबई के बांद्रा में स्थित एक पॉश इलाके में आलीशान घर खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के इस आशियाने की कीमत करीब 120 करोड़ रुपए है.

शाहिद कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘विवाह’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के लिए साल 2022 काफी खास रहा है. उन्होंने इसी साल मुंबई के वर्ली में 8,625 स्क्वायर मीटर का डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है. शाहिद और मीरा के इस घर की कीमत 59 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

जान्हवी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. जान्हवी ने हाल ही में मुंबई के पाली हिल इलाके में एक डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस के इस नए आशियाने की कीमत 65 करोड़ रुपए है.

राजकुमार राव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी करने के बाद साल 2022 में अपने लिए मुंबई में एक नया आशियाना खरीदा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने जुहू इलाके में जान्हवी कपूर से उनका तीन मंजिला पुराना घर खरीदा है, जिसकी कीमत 44 करोड़ है.

माधुरी दीक्षित

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित वैसे तो अपनी लग्ज़री लाइफ के लिए जानी जाती है, लेकिन उनके लिए भी साल 2022 बेहद खास साबित हुआ है. दरअसल, माधुरी दीक्षित ने इसी साल मुंबई के लोअर परेल में एक नया आशियाना खरीदा है, जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास वैसे तो कई आलीशान आशियाने हैं, बावजूद इसके इस साल उन्होंने एक नया घर खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने चार बंगला में 12 हज़ार स्क्वायर फीट एरिया वाला आलीशान फ्लैट खरीदा है.

अंकिता लोखंडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी बॉलीवुड फिल्म में अपना टैलेंट दिखाने वाली अंकिता लोखंडे पिछले साल ही अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. इस साल कपल ने मुंबई में 8 बीएचके का एक शानदार फ्लैट खरीदा है. बताया जा रहा है कि अंकिता और विकी अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं.

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli