- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रणवीर सिंह से लेकर कटरीना कैफ तक...
Home » रणवीर सिंह से लेकर कटरीना क...
रणवीर सिंह से लेकर कटरीना कैफ तक, अपने नखरों से लोगों को परेशान कर चुके हैं ये स्टार्स (From Ranveer Singh To Katrina Kaif, These Stars Have Troubled People With Their Tantrums)

बॉलीवुड स्टार्स के लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती रहती है. उनके चाहने वाले कई मामलों में उन्हें फॉलो करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बॉलीलुड स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने नखरे से लोगों को परेशान किया है. इस लिस्ट में रणवीर सिंह, सलमान खान, कटरीना कैफ, करीना कपूर खान जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. इनके नखरों के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे की छोटी-छोटी बातों पर ये इतना बड़ा बवाल खड़ा कर सकते हैं.
रणवीर सिंह – फिल्म गुंडे की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार रणवीर सिंह फ्लाइट से कोलकाता जा रहे थे. खबरों के मुताबिक उस समय फ्लाइट में नॉनवेज खत्म हो गया था. सिर्फ वेज खाना ही रह गया था. ऐसे में जब रणवीर को फ्लाइट में वेज खाना दिया गया तो उन्होंने खाने से इनकार कर दिया. यही नहीं एक्टर ने उस खाने को गुस्से से दूर फेंक दिया था. रणवीर के इस बिहेवियर से न सिर्फ फ्लाइट के स्टाफ परेशान हुए. बल्कि फ्लाइट में मौजूद दूसरे पैसेंजर भी खासा परेशान हुए थे. यहां तक कि फिल्म की यूनिट को भी परेशानी हुई थी.
कटरीना कैफ – कहा जाता है कि एक बार जब कटरीना फ्लाइट में सफर कर रही थीं तो फ्लाइट के किसी स्टाफ ने उनसे सीट बेल्ट बांधने को कहा और उसके लिए एक्ट्रेस को उठा दिया, जिसकी वजह से कटरीना को काफी गुस्सा आया था और वो जोर-जोर से उस स्टाफ पर चिल्लाने लगी थीं.
सलमान खान – बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ की शूटिंग के दौरान कभी किसी का इंतजार नहीं करते थे. लेकिन जब उनकी बारी आती तो हर किसी को उनका इंतजार करना पड़ता था. यही नहीं शूटिंग के वक्त सलमान सिर्फ एक टेक ही देते थे. जैसा भी हो मेकर्स को उसी से काम चलाना पड़ता था. सलमान के इस बिहेवियर से फिल्म मेकर्स काफी परेशान हो जाते थे.
आयुष्मान खुराना – आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विकी डोनर’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के बाद एक्टर के काफी नखरे बढ़ गए थे. इस बात को खुद आयुष्मान खुराना ने भी एक्सेप्ट किया है. ऐसे में एक बार कुणाल कोहली की फिल्म को उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. दरअसल वो किसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ ही फिल्म करना चाहते थे.
भूमि पेडनेकर – फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के लगातार हिट होने के बाद भूमि पेडनेकर के नखरे भी काफी बढ़ गए थे. कहा जाता है कि इसके बाद किसी शूटिंग के दौरान अगर उनके ऊपर पानी की एक बूंद भी गिर जाती तो वो गुस्से से आग बबूला हो जाती थी.
करीना कपूर खान – करीना हमेशा ए-कैटेगरी में शामिल एक्टरों के साथ ही काम करना चाहती हैं और इसी पॉलिसी को फॉलो भी करती हैं. इस वजह से जब कभी भी उन्हें कोई स्क्रिप्ट सुनाई जाती है तो सबसे पहले वो यही पूछती हैं कि फिल्म में एक्टर कौन है. ऐसे में एक बार अनुराग कश्यप ने नाराज होकर करीना से कह दिया था कि वो ये पूछना बंद कर दे कि एक्टर कौन है, बल्कि ये पूछे कि फिल्म की स्क्रिप्ट कैसी है और फिल्म कैसी है.
कपिल शर्मा – जब कपिल शर्मा ने सक्केस हासिल की और अपने करियर के पीक पर पहुंचे तो उनके नखरे काफी ज्याजा बढ़ गए. कभी फैंस के साथ मिसबिहेव करना तो कभी शराब पीकर आपा खो देना कपिल के लिए जैसे आम बात हो गई थी. यही नहीं अपने शो में वो कई बड़े स्टार्स को इंतजार करवा चुके हैं, जिसकी वजह से काफी हंगामा भी हो चुका है. इसके अलावा अपने को-स्टार्स के साथ कपिल के मिसबिहेव की खबरें भी खूब चर्चा में रही है.